जम्मू कश्मीर के कठुआ में राजस्व अधिकारी रिश्वत के लिए गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर के कठुआ में राजस्व अधिकारी रिश्वत के लिए गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर के कठुआ में राजस्व अधिकारी रिश्वत के लिए गिरफ्तार
Modified Date: June 30, 2025 / 08:46 pm IST
Published Date: June 30, 2025 8:46 pm IST

जम्मू, 30 जून (भाषा) जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एक राजस्व अधिकारी को सोमवार को कथित तौर पर रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

एसीबी के एक प्रवक्ता ने बताया कि एसीबी की टीम ने हीरानगर की थुथे चक तहसील में पटवारी के पद पर तैनात लियाकत अली को शिकायतकर्ता की पत्नी का नाम दाखिल खारिज रजिस्टर में दर्ज करने के लिए 30,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।

प्रवक्ता ने बताया कि पटवारी ने पहले एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी, लेकिन बाद में दो किस्तों में 70,000 रुपये लेने पर सहमत हुआ।

 ⁠

उन्होंने कहा कि हालांकि शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था, इसलिए उसने एसीबी से संपर्क करके आरोपी लोक सेवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी पटवारी के घर पर एक तलाशी भी ली गई। उन्होंने बताया कि मामले में आगे की जांच की जा रही है।

भाषा राखी अमित

अमित


लेखक के बारे में