जम्मू कश्मीर: सुरक्षा बलों ने बारामूला में एक आईईडी बरामद किया

जम्मू कश्मीर: सुरक्षा बलों ने बारामूला में एक आईईडी बरामद किया

जम्मू कश्मीर: सुरक्षा बलों ने बारामूला में एक आईईडी बरामद किया
Modified Date: January 20, 2026 / 11:19 am IST
Published Date: January 20, 2026 11:19 am IST

श्रीनगर, 20 जनवरी (भाषा) सुरक्षा बलों ने श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर एक परिष्कृत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) बरामद करके मंगलवार को एक बड़ा हादसा होने से रोक लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों ने बारामूला जिले के पट्टानी क्षेत्र के तकिया टैपर में सड़क किनारे आईईडी लगाया था।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों की गश्त टीम ने आईईडी का पता लगाया और उसे निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को तुरंत मौके पर भेजा गया। यह घटना गणतंत्र दिवस समारोह से एक सप्ताह से भी कम समय पहले हुई है।

 ⁠

इस बीच, आतंकवादियों के किसी आतंकी गतिविधि को अंजाम देने की आशंकाओं के मद्देनजर कश्मीर घाटी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

भाषा यासिर शोभना

शोभना


लेखक के बारे में