जम्मू कश्मीर एसआईए ने आतंकी वित्तपोषण मामले में कई जगहों पर छापेमारी की

जम्मू कश्मीर एसआईए ने आतंकी वित्तपोषण मामले में कई जगहों पर छापेमारी की

जम्मू कश्मीर एसआईए ने आतंकी वित्तपोषण मामले में कई जगहों पर छापेमारी की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: October 22, 2022 7:20 pm IST

श्रीनगर, 22 अक्टूबर (भाषा) जम्मू कश्मीर राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने आतंकवाद के वित्तपोषण मामले में जांच के तहत शनिवार को घाटी के तीन जिलों में 14 जगहों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एसआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि श्रीनगर, सोपोर, बारामूला और शोपियां में 14 मकानों और संदिग्धों के एक व्यावसायिक परिसर की तलाशी ली गई। एनआईए अधिनियम (टाडा/पोटा) के तहत नामित विशेष न्यायाधीश, श्रीनगर की अदालत से प्राप्त एक तलाशी वारंट के अनुपालन में यह कार्रवाई की गई।

उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवाद के पारिस्थितिकी तंत्र को और समर्थन ढांचे को पूरी तरह से नष्ट करने के उद्देश्य से आतंकी संगठनों के वित्तीय नेटवर्क को तोड़ने के लिए राज्य जांच एजेंसी ने शनिवार को घाटी में कई स्थानों पर तलाशी ली।’’

 ⁠

प्रवक्ता ने कहा कि मामला कश्मीर में सक्रिय आतंकी संगठनों के वित्तीय नेटवर्क से संबंधित है। उन्होंने कहा, ‘‘एक विश्वसनीय सूचना पर मामला दर्ज किया गया था। पता चला था कि आतंकवादी संगठनों से जुड़ाव रखने वालों का एक समूह पाकिस्तान स्थित आतंकी आकाओं के जरिए साजो-सामान समेत विभिन्न प्रकार के इंतजाम में जुटा है। उनका मकसद गुप्त रूप से भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ते हुए जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के समग्र उद्देश्य के साथ वित्तपोषण करना था।’’

प्रवक्ता ने बताया कि तलाशी के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल फोन, बैंक दस्तावेज और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई।

भाषा आशीष माधव

माधव


लेखक के बारे में