जम्मू-कश्मीर: आतंकवाद से जुड़े मामले में एसआईयू ने पुलवामा में छापेमारी की

जम्मू-कश्मीर: आतंकवाद से जुड़े मामले में एसआईयू ने पुलवामा में छापेमारी की

जम्मू-कश्मीर: आतंकवाद से जुड़े मामले में एसआईयू ने पुलवामा में छापेमारी की
Modified Date: August 19, 2023 / 02:28 pm IST
Published Date: August 19, 2023 2:28 pm IST

श्रीनगर, 19 अगस्त (भाषा) जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ने शनिवार को आतंकवाद से जुड़े एक मामले में पुलवामा जिले में छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के वोपलवान, अवंतीपुरा में शेख सयूरल निसार के आवास पर छापेमारी की गई। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई आतंकवाद से जुड़े अपराधों में उसकी संलिप्तता साबित करने और सबूत इकट्ठा करने के लिए की गई।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘तलाशी के दौरान एसआईयू ने बैंक पासबुक, जिहाद संबंधी किताबें और आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है।’’

 ⁠

भाषा खारी नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में