Andrew Strauss remarries: इस पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने फिर रचाई शादी.. पहली बीवी के मौत के सात साल बाद लिए फेरे, जानें क्या लिखा इंस्टाग्राम पर..
Andrew Strauss remarrie: अपनी पहली पत्नी रूथ की मौत के कुछ ही समय बाद स्ट्रॉस ने 2019 में उनकी याद में रूथ स्ट्रॉस फाउंडेशन की स्थापना की थी। यह एक धर्मार्थ संस्था है जो कैंसर पीड़ित परिवारों की मदद करती है और फेफड़ों के कैंसर के खिलाफ जनजागरूकता फैलाती है।
Andrew Strauss remarrie || Image- Andrew Strauss instagram
- एंड्रयू स्ट्रॉस ने दूसरी शादी की
- दक्षिण अफ्रीका में हुआ विवाह समारोह
- इंस्टाग्राम पर साझा की खुशखबरी
Andrew Strauss remarries: लन्दन: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने अपनी पहली पत्नी रूथ की फेफड़ों के कैंसर से मौत के सात साल बाद दोबारा शादी कर ली है। स्ट्रॉस ने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी है। दक्षिण अफ्रीका के फ्रांस्चोएक में एंटोनिया लिनियस-पीट के साथ स्ट्रॉस ने फेरे लिए है।
2018 में हुई थी पहली पत्नी की मौत
बता दें कि, 2018 में, स्ट्रॉस की दिवंगत पत्नी रूथ को लाइलाज फेफड़ों के कैंसर का पता चला था, जिसके बाद रूथ का 29 दिसंबर 2018 को निधन हो गया था। वह 46 वर्ष की थीं और दो बच्चों की मां थीं।
Andrew Strauss remarries: दक्षिण अफ्रीका में संपन्न हुए शादी समारोह के बाद स्ट्रॉस ने इंस्टाग्राम पर यह खबर शेयर करते हुए लिखा कि, “दुनिया के हमारे पसंदीदा हिस्से में सबसे खास दिन का जश्न मना रहे हैं… मुझे और बेटों को इतना प्यार करने और हमें सच्ची खुशी देने के लिए धन्यवाद – मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे तुम मिलीं। मेरी प्यारी, हमारे जीवन भर खूबसूरत यादें बनी रहें,” मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, लिनियस-पीट पहले एक पीआर एग्जीक्यूटिव के रूप में काम करती थीं। फिलहाल अब वह लिनियस फाइन आर्ट एडवाइजरी लिमिटेड की कंपनी डायरेक्टर हैं।
View this post on Instagram
रूथ की याद में फाउंडेशन की शुरुआत
अपनी पहली पत्नी रूथ की मौत के कुछ ही समय बाद स्ट्रॉस ने 2019 में उनकी याद में रूथ स्ट्रॉस फाउंडेशन की स्थापना की थी। यह एक धर्मार्थ संस्था है जो कैंसर पीड़ित परिवारों की मदद करती है और फेफड़ों के कैंसर के खिलाफ जनजागरूकता फैलाती है।
Andrew Strauss has remarried, almost seven years to the day after the death of his first wife, in a private ceremony held in South Africa.
The 48-year-old married Antonia Linnaeus-Peat, 30, on December 17 in Franschhoek, a historic wine town in the Western Cape, close to the… pic.twitter.com/iHwlvbLuxY
— Cricketopia (@CricketopiaCom) December 23, 2025
इन्हें भी पढ़ें:-

Facebook



