जम्मू कश्मीर: सांबा जिले में अग्रिम क्षेत्र के ऊपर संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन मंडराता हुआ दिखा

जम्मू कश्मीर: सांबा जिले में अग्रिम क्षेत्र के ऊपर संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन मंडराता हुआ दिखा

जम्मू कश्मीर: सांबा जिले में अग्रिम क्षेत्र के ऊपर संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन मंडराता हुआ दिखा
Modified Date: January 18, 2026 / 12:34 am IST
Published Date: January 18, 2026 12:34 am IST

जम्मू, 17 जनवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) से सटे एक अग्रिम क्षेत्र के ऊपर एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन को कुछ देर तक देखा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ड्रोन जैसी दिखने वाली वस्तु शाम करीब सात बजे पाकिस्तान की दिशा से आई और रामगढ़ क्षेत्र के कंद्राल गांव के ऊपर कुछ मिनटों तक मंडराती रही।

अधिकारियों के अनुसार, ड्रोन की गतिविधि देखे जाने के बाद, सुरक्षा बलों ने यह सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया कि कहीं नशीले पदार्थों या हथियारों जैसे अवैध सामान की हवाई तस्करी तो नहीं की जा रही है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान कुछ भी आपत्तिजनक नहीं पाया गया।

इससे पहले नौ जनवरी को सुरक्षा बलों ने सांबा के घगवाल के पलोरा गांव में पाकिस्तान से आए एक ड्रोन द्वारा गिराए गए हथियारों की खेप बरामद की। इसमें दो पिस्तौल, तीन मैगजीन, 16 गोलियां और एक हथगोला शामिल था।

गणतंत्र दिवस समारोह से पहले सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाए जाने के बीच पिछले सप्ताह राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा के पास कई अग्रिम क्षेत्रों में ड्रोन की आवाजाही देखी गई। सेना ने दोनों सीमावर्ती जिलों में तीन स्थानों पर ऐसे ही मानवरहित हवाई वाहनों पर गोलीबारी की और पाकिस्तानी सेना के समक्ष विरोध भी दर्ज कराया।

भाषा तान्या सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में