B Praak death threats news: एक हफ्ते में 10 करोड़ दे देना, नहीं तो मिट्टी में मिला देंगे”, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस दिग्गज सिंगर को दी जान से मारने की धमकी

B Praak death threats news: लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से सिंगर बी प्राक को जान से मारने की धमकी दी गई है।

B Praak death threats news: एक हफ्ते में 10 करोड़ दे देना, नहीं तो मिट्टी में मिला देंगे”, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस दिग्गज सिंगर को दी जान से मारने की धमकी

B Praak death threats news/Image Cedit: B Praak Instagram

Modified Date: January 17, 2026 / 09:39 am IST
Published Date: January 17, 2026 9:32 am IST
HIGHLIGHTS
  • सिंगर बी प्राक को मिली जान से मारने की धमकी।
  • आरजू बिश्नोई ने 10 करोड़ रुपए की मांग।
  • पैसे नहीं देने पर मिट्टी में मिला देने की कही गई बात।

B Praak death threats news: नई दिल्ली: जानें-माने सिंगर बी प्राक से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से सिंगर बी प्राक को जान से मारने की धमकी दी गई है। दरअसल, सिंगर दिलनूर को एक मैसेज किया गया है। इस मैसेज के जरिए 10 रुपए की जबरन उगाही मांगी गई है। यह धमकी बी प्राक को भेजे (B Praak death threats news) गए मेसेज के माध्यम से दी गई है, जिसमें एक हफ्ते में पैसे देने के लिए कहा गया है। इससे पहले एक्टर और सिंगर बगैरा को भी इसी तरह की धमकी दी गई थी।

सिंगर बी प्राक को मिली जान से मारने की धमकी (B Praak has received death threats)

B Praak death threats news: मिली जानकारी के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से दी गई धमकी में कहा गया कि, बी प्राक को मैसेज दे देना 10 करोड़ रुपए चाहिए। तेरे पास एक हफ्ते का टाइम है। जिस भी कंट्री में चला जा आसपास का कोई भी मिल गया नुकसान कर देंगे। इसको फेक कॉल मत समझना। मिल के चला तो ठीक नहीं तो उसको बोल मिट्टी में मिला देंगे। बी प्राक की मिली धमकी सिंगर दिलनूर को किए गए कॉल के माध्यम से दी गई है और दिलनर ने इस मामले में मोहाली शिकायत दर्ज करवाई है।

बी प्राक से मांगे गए 10 करोड़ के रुपए

पंजाबी सिंगर दिलनूर को 6 जनवरी की दोपहर एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भेजी गई थी। इससे पहले पांच जनवरी को दो बार कॉल भी किया गया था, (B Praak death threats news) लेकिन उन्होंने कॉल नहीं उठाया। इसके बाद 6 जनवरी को भी विदेश के नंबर से कॉल किया गया। दिलनूर कि शिकायत के मुताबिक उसने कॉल उठाई. लेकिन, बात जब अजीब लगी तो उसने कॉल काट दिया। इसके बाद दिलनूर को वॉयस मैसेज भेजा गया।

 ⁠

आरजू बिश्नोई ने दी धमकी (B Praak death threats news)

B Praak death threats news: मैसेज में कॉलर ने अपना नाम आरजू बिश्नोई बताया। आरजू बिश्नोई गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई के लिए काम करता है। आरजू इस समय विदेश में छिप कर बैठा है। ये है मैसेज- ‘हेलो… आरजू बिश्नोई बोल रहा हूं, उसको बी प्राक को मैसेज कर देना 10 करोड़ रुपए चाहिए। तेरे पास एक हफ्ते का टाइम है। जिस मर्जी कंट्री में चला जा, आसपास इसके साथ वाला कोई भी मिल गया न तो नुकसान कर देंगे और इसको फेक कॉल मत समझना. मिल के चलेगा तो ठीक, नहीं तो उसको बोल मिट्टी में मिला देंगे।

इन्हे भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.