AR Rahman Latest Controversy: ‘एआर रहमान ने कहा था, ‘सांप्रदायिक कारणों से मुझे काम मिलना बंद हो गया’… अब लेखिका शोभा डे ने संगीतकार को दिया जवाब, जानिए क्या कहा..

AR Rahman controversial statement: एआर रहमान के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए AIMIM नेता वारिस पठान ने कहा कि संगीतकार की टिप्पणियों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “एआर रहमान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित और प्रतिष्ठित संगीतकार हैं।

AR Rahman Latest Controversy: ‘एआर रहमान ने कहा था, ‘सांप्रदायिक कारणों से मुझे काम मिलना बंद हो गया’… अब लेखिका शोभा डे ने संगीतकार को दिया जवाब, जानिए क्या कहा..

AR Rahman controversial statement || Image- ANI News File

Modified Date: January 17, 2026 / 09:38 am IST
Published Date: January 17, 2026 9:10 am IST
HIGHLIGHTS
  • शोभा डे ने रहमान को घेरा
  • सांप्रदायिक बयान पर विवाद
  • बॉलीवुड को बताया निष्पक्ष

मुंबई: एआर रहमान के ‘काम नहीं मिलने’ संबंधी दावे पर प्रसिद्ध भारतीय लेखिका, स्तंभकार और उपन्यासकार शोभा डे ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में शोभा डे ने मशहूर संगीतकार के बयान का खंडन करते हुए उसकी आलोचना की। (AR Rahman controversial statement) उन्होंने यह भी कहा कि एआर रहमान एक सफल और समझदार व्यक्ति हैं और उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था।

क्या कहा शोभा डे ने?

शोभा डे ने अपने बयान में कहा, “यह बहुत ही खतरनाक टिप्पणी है। अगर मैंने कहीं सांप्रदायिक तनाव से मुक्त कोई जगह देखी है, तो वह बॉलीवुड है। अगर किसी को काम नहीं मिल रहा है, तो इसमें धर्म का कोई सवाल ही नहीं उठता। वह इतने सफल और इतने समझदार इंसान हैं, उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था। शायद उनके कुछ निजी कारण हों, इसके बारे में आप उनसे ही पूछें।”

क्या कहा था एआर रहमान ने?

गौरतलब है कि BBC को दिए एक साक्षात्कार में एआर रहमान ने कई चौंकाने वाले दावे किए थे। उन्होंने कहा था कि बीते आठ वर्षों में बॉलीवुड में उन्हें काम मिलना धीरे-धीरे कम हो गया है। (AR Rahman controversial statement) इस इंटरव्यू में रहमान ने अपने संगीत सफर, बदलते सिनेमा, भविष्य की योजनाओं और मौजूदा सामाजिक माहौल पर खुलकर बात की थी।

‘छावा एक बांटने वाली फिल्म थी’: एआर रहमान

पिछले साल रिलीज़ हुई फिल्म छावा में एआर रहमान ने संगीत दिया था। इस फिल्म को लेकर उन्होंने कहा था कि कई इतिहासकारों ने इसे तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने वाला और विभाजनकारी बताया। फिल्म की रिलीज़ के दौरान महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में हिंसा की घटनाएं भी सामने आई थीं।

एआर रहमान ने कहा, “छावा एक बांटने वाली फिल्म है। मुझे लगता है कि इसने लोगों के बीच के बंटवारे का फायदा उठाया। हालांकि इसका उद्देश्य बहादुरी को दिखाना था। मैंने निर्देशक से पूछा था कि उन्हें इस फिल्म के लिए मेरी ज़रूरत क्यों है। तब उन्होंने कहा था कि उन्हें सिर्फ मेरी ही ज़रूरत है।”

उन्होंने आगे कहा, “छावा (छत्रपति संभाजी महाराज) मराठा इतिहास के सबसे प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों में से एक हैं। (AR Rahman controversial statement) फिल्म के अंत में जो कविता गाई जाती है, वह बेहद भावुक पल होता है। मुझे इस पूरी फिल्म का संगीत देने पर गर्व है। इसमें हर मराठा की धड़कन और आत्मा बसी है।”

रहमान ने यह भी कहा, “यह एक मनोरंजक फिल्म है, लेकिन लोग आज ज्यादा समझदार हैं। क्या आपको लगता है कि लोग फिल्मों से आसानी से प्रभावित हो जाएंगे? लोगों के पास अपनी अंतरात्मा होती है, वे जानते हैं कि क्या सच है और क्या हेर-फेर।”

वारिस पठान बोले- ‘बीजेपी नफरत फैला रही है’

एआर रहमान के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए AIMIM नेता वारिस पठान ने कहा कि संगीतकार की टिप्पणियों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “एआर रहमान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित और प्रतिष्ठित संगीतकार हैं। अगर उन्होंने ऐसा कहा है, तो इस पर विचार किया जाना चाहिए। हालांकि मैंने उनका बयान न तो सुना है और न ही पढ़ा है।”

पठान ने आरोप लगाया, “हम भी यही कह रहे हैं। जब से भाजपा सत्ता में आई है, तब से सिर्फ नफरत फैलाने का माहौल देखा गया है।” (AR Rahman controversial statement) उन्होंने आगे दावा किया कि “ध्रुवीकरण के कारण नफरत इतनी बढ़ गई है कि मदरसों को निशाना बनाया जा रहा है, ‘जय श्री राम’ के नाम पर मॉब लिंचिंग हो रही है और गोमांस ले जाने के झूठे आरोपों में लोगों की हत्या की जा रही है। नफरत फैलाने वाले तत्व मुसलमानों के खिलाफ लगातार बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं।”

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown