जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में बस की चपेट में आने से एक शिक्षक की मौत

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में बस की चपेट में आने से एक शिक्षक की मौत

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में बस की चपेट में आने से एक शिक्षक की मौत
Modified Date: July 30, 2025 / 02:23 pm IST
Published Date: July 30, 2025 2:23 pm IST

श्रीनगर, 30 जुलाई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बुधवार को एक बस की चपेट में आने से एक स्कूल शिक्षक की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि हंदवाड़ा के बेहनीपोरा इलाके में बस सड़क से फिसलने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे 10 यात्री घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूल के शिक्षक इरशाद अहमद लोन सड़क पर पैदल जा रहे थे तभी बस ने उन्हें टक्कर मार दी। अहमद को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

 ⁠

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया।

सिन्हा ने कहा, “हंदवाड़ा में हुए दुखद सड़क हादसे की खबर सुनकर दुख हुआ। इस हादसे में जान गंवाने वाले इरशाद अहमद लोन के परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।मैं इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

भाषा प्रीति नरेश

नरेश


लेखक के बारे में