जम्मू-कश्मीर के रियासी में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़, हथियार और गोला-बारूद बरामद

जम्मू-कश्मीर के रियासी में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़, हथियार और गोला-बारूद बरामद

जम्मू-कश्मीर के रियासी में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़, हथियार और गोला-बारूद बरामद
Modified Date: February 22, 2025 / 07:02 pm IST
Published Date: February 22, 2025 7:02 pm IST

जम्मू, 22 फरवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के एक दूरस्थ इलाके में शनिवार को एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया। वहां से हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक विशेष अभियान समूह ने जिले के माहौर इलाके में चक्रस के पास स्थित सिम्बली-शजरू जंगल में इस ठिकाने का भंडाफोड़ किया है।

उन्होंने बताया कि आतंकी ठिकाने की तलाशी लेने पर वहां से चार ‘अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर’ (यूबीजीएल), एके असॉल्ट राइफल की एक भरी और तीन खाली मैगजीन, गोला-बारूद सहित डेटोनेटर के चार पैकेट बरामद किए गए हैं।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

भाषा

प्रीति पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में