जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में आतंकियों के छिपने के ठिकाने का भंडाफोड़, हथियार जब्त

जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में आतंकियों के छिपने के ठिकाने का भंडाफोड़, हथियार जब्त

जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में आतंकियों के छिपने के ठिकाने का भंडाफोड़, हथियार जब्त
Modified Date: October 9, 2025 / 08:57 pm IST
Published Date: October 9, 2025 8:57 pm IST

श्रीनगर, नौ अक्टूबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के छिपने के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया है और मौके से भारी मात्रा में हथियार तथा गोला-बारूद बरामद किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

भारतीय सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने बताया खुफिया सूचना के आधार पर बुधवार को कुपवाड़ा के वारसून इलाके स्थित ब्रिजथोर वन में सेना और पुलिस ने एक संयुक्त अभियान शुरू किया।

चिनार कोर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के छिपने के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया और दो एके श्रृंखला की राइफलें, चार रॉकेट लांचर, गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा बरामद किया।’’

 ⁠

भाषा तान्या धीरज

धीरज


लेखक के बारे में