जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ मुठभेड़ में शहीद हुए सैनिक को श्रद्धांजलि दी गई

जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ मुठभेड़ में शहीद हुए सैनिक को श्रद्धांजलि दी गई

Edited By :  
Modified Date: May 23, 2025 / 01:02 PM IST
,
Published Date: May 23, 2025 1:02 pm IST

( तस्वीर सहित )

जम्मू, 23 मई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बृहस्पतिवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए सैनिक गायकड़ संदीप पांडुरंग को शुक्रवार को जम्मू के सैन्य अस्पताल में श्रद्धांजलि दी गई।

व्हाइट नाइट कोर के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल शैलेन्द्र सिंह ने शहीद सैनिक के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र समर्पित किया।

अधिकारियों ने बताया कि मेजर जनरल सिंह सहित अन्य सैन्य अधिकारियों, पुलिस, बीएसएफ और नागरिक अधिकारियों ने तिरंगे में लिपटे शहीद सैनिक को श्रद्धांजलि दी और पुष्पचक्र चढ़ाया।

किश्तवाड़ जिले में सुरक्षा बलों द्वारा बृहस्पतिवार को शुरू किए गए घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में पांडुरंग शहीद हो गए थे।

अधिकारियों ने बताया कि किश्तवाड़ के सिंहपोरा-चटरू इलाके में छिपे हुए चार आतंकवादियों को पकड़ने के लिए अभियान जारी है।

पांडुरंग महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले की अकोले तहसील के करंदी गांव के निवासी थे। वह किश्तवाड़ जिले में तैनात 17वीं राष्ट्रीय राइफल्स में सेवारत थे।

भाषा राखी मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)