जम्मू-कश्मीर: अमरनाथ यात्रा के दौरान उड़ान प्रतिबंध के उल्लंघन के आरोप में दो ड्रोन ऑपरेटर को गिरफ्तार किया गया
जम्मू-कश्मीर: अमरनाथ यात्रा के दौरान उड़ान प्रतिबंध के उल्लंघन के आरोप में दो ड्रोन ऑपरेटर को गिरफ्तार किया गया
श्रीनगर, आठ दिसंबर (भाषा) इस साल अमरनाथ यात्रा के दौरान ड्रोन की अनधिकृत आवाजाही की जांच के बाद पुलिस ने श्रीनगर से दो युवकों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि यह मामला अमरनाथ यात्रा के दौरान लगाए गए उड़ान निषेध क्षेत्र के प्रतिबंधों के उल्लंघन के कारण हुई सुरक्षा चूक से संबंधित है।
उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित एक ड्रोन को सुरक्षा बलों ने यात्रा पर किसी भी संभावित खतरे को रोकने के लिए मार गिराया।
घटना के बाद गुंड पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।
तकनीकी विशेषज्ञों की एक टीम ने परिचालन डेटा प्राप्त करने और ऑपरेटर की पहचान करने के लिए जब्त किए गए ड्रोन की विस्तृत फोरेंसिक जांच की।
प्रवक्ता ने कहा, ‘रिपोर्ट के आधार पर, पुलिस ने आरोपियों श्रीनगर निवासी ओवैस मुनीर खान और फरूज अहमद नेंगरू की पहचान की। दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया और अदालत में पेश किया गया है तथा मामले में आरोप-पत्र दायर किया गया।’
भाषा तान्या देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



