नए साल के पहले दिन जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला, दो लोगों की मौत, 4 लोग घायल

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में संदिग्ध आतंकवादी हमले में दो लोगों की मौत, चार अन्य घायल

नए साल के पहले दिन जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला, दो लोगों की मौत, 4 लोग घायल

Congress leader DB Inamdar passed away

Modified Date: January 2, 2023 / 12:03 am IST
Published Date: January 1, 2023 9:50 pm IST

राजौरी/जम्मूः जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती राजौरी जिले के एक गांव में रविवार की शाम हुए संदिग्ध आतंकवादी हमले में दो असैन्य नागरिकों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गये। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

Read More : पौष पूर्णिमा पर इन तीन राशियों का चमकने वाला है भाग्य, जातकों के पास नहीं होगी धन की कमी

जम्मू जोन के अवर पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया कि राजौरी कस्बे से करीब आठ किलोमीटर दूर स्थित अपर डांगरी गांव में दो ‘सशस्त्र लोगों’ ने ग्रामीणों पर गोलियां चलायीं।

 ⁠

Read More : अगले तीन दिनों इन इलाकों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, यहां हो सकती है बर्फबारी, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी 

उन्होंने बताया, ‘‘गोलीबारी तीन मकानों में हुई, जो एक-दूसरे से करीब 50 मीटर की दूरी पर बने हैं। दो असैन्य नागरिकों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गये।’’ सिंह ने बताया कि इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।