जम्मू-कश्मीर के पुंछ में दो आतंकवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में दो आतंकवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में दो आतंकवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद
Modified Date: August 31, 2025 / 11:36 am IST
Published Date: August 31, 2025 11:36 am IST

जम्मू, 31 अगस्त (भाषा) जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले पुंछ में पुलिस ने दो आतंकवादियों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार बरामद किए हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान आजमाबाद निवासी तारिक शेख और चंबर गांव निवासी रियाज अहमद को हिरासत में लिया गया तथा उनसे की गई पूछताछ के आधार पर दो राइफल एवं गोला-बारूद बरामद किए गए।

पुलिस ने आजमाबाद में शेख के घर पर छापा मारा और उसे उसके साथी अहमद के साथ गिरफ्तार कर लिया।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस दल ने जलियां गांव स्थित शेख के किराए के मकान पर छापा मारा और हथियार बरामद किए।

भाषा सिम्मी प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में