जम्मू-कश्मीर: खराब मौसम के कारण स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की अवधि बढ़ाई गई
जम्मू-कश्मीर: खराब मौसम के कारण स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की अवधि बढ़ाई गई
श्रीनगर, 28 फरवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर सरकार ने खराब मौसम के मद्देनजर घाटी और जम्मू संभाग के कुछ स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की अवधि शुक्रवार को छह दिन के लिए बढ़ा दी।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, स्कूल अब सात मार्च को खुलेंगे। जम्मू-कश्मीर की मंत्री सकीना इटू ने ‘एक्स’ पर आदेश साझा किया।
पिछले साल छह दिसंबर को घाटी और जम्मू संभाग के शीतकालीन क्षेत्रों के स्कूलों में पढ़ने वाले, पांचवी कक्षा तक के छात्रों के लिए सर्दी की छुट्टियों की घोषणा की गई थी। ये छुट्टियां 10 दिसंबर से 28 फरवरी तक के लिए घोषित की गई थीं।
कक्षा पांच से 12 तक के लिए शीतकालीन अवकाश 16 दिसंबर से 28 फरवरी तक थे। स्कूलों को एक मार्च को पुनः खोला जाना था।
हालांकि, खराब मौसम तथा तीन मार्च तक और बारिश होने के पूर्वानुमान के मद्देनजर सरकार ने शुक्रवार को छुट्टियां छह मार्च तक बढ़ा दी।
कश्मीर में बीती रात हिमपात के कारण शुक्रवार को रेल, हवाई और सड़क संपर्क प्रभावित हुआ।
अधिकारियों के अनुसार, श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन, मिट्टी धंसने और चट्टानी पत्थर गिरने की घटनाएं सामने आईं।
मैदानी इलाकों में जहां बारिश हुई, वहीं गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम जैसे पर्यटक स्थलों समेत घाटी के ऊंचे इलाकों में मध्यम से भारी स्तर का हिमपात हुआ। इस बीच, श्रीनगर में हल्का हिमपात हुआ।
भाषा जोहेब मनीषा
मनीषा

Facebook



