श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों ने आर्मी की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मार गिराए गए।
बता दें कि इससे पहले आतंकियों ने पुलवामा में नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक नेता के घर पर अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर से हमला किया था। आतंकियों ने नैशनल कॉन्फ्रेंस के नेता मोहम्मद अशरफ भट्ट के घर को निशाना बनाया। इस के बाद त्राल में सेना और एसओजी की टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही थीं। इसी दौरान देर रात आतंकियों ने पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला किया।
यह भी पढ़ें : किसान आंदोलन पर बोले राजनाथ- चुनाव आते ही कांग्रेस अध्यक्ष छोड़ते हैं नया शिगूफा
भारत ने रमजान के महीने में सीजफायर का ऐलान किया हुआ है लेकिन आतंकी इस दौरान भी हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इस दौरान आतंकियों ने कई बड़े नेताओं के घर पर हमले किए हैं। पुलवामा हमले के अलावा पीडीपी के एक नेता के कुलगाम जिला स्थित घर पर फायरिंग की गई थी। रमजान के महीने में अब तक दक्षिण कश्मीर के शोपियां, अनंतनाग और कुलगाम जिलों में अब तक दर्जनभर से ज्यादा आतंकी हमले हो चुके हैं।
वेब डेस्क, IBC24