जम्मू-कश्मीर में नहीं बढ़ेगा सीज फायर, आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश
जम्मू-कश्मीर में नहीं बढ़ेगा सीज फायर, आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश
नई दिल्ली। रमजान के दौरान जम्मू-कश्मीर में लागू किया गया सीज फायर और आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। केंद्र सरकार ने यह निर्णय लेते हुए कहा है कि घाटी में आतंकियों खिलाफ ऑपरेशन फिर शुरु किया जाएगा। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने स्पष्ट कहा है कि आतंकियों को रोकने सुरक्षा बलों को सभी आवश्यक कदम उठाने की छूट है। घाटी को आतंक और हिंसा से मुक्त बनाने की सरकार की कोशिशें जारी रहेंगी।
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सीज फायर के दौरान घाटी के सुरक्षा हालात के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी। राजनाथ ने पीएम मोदी को यह भी बताया कि सुरक्षा एजेंसियां सीज फायर जारी न रख कर एक बार फिर ऑपरेशन ऑल आउट चलाना चाहती है। प्रधानमंत्री के साथ विचार-विमर्श करने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस बात का ऐलान किया कि रमजान का महीना खत्म होने के बाद अब सुरक्षा एजेंसियां घाटी में आतंकियों के सफाए में जुट जाएंगी।
यह भी पढ़ें : वर्ग 3 के शिक्षाकर्मियों ने की बैठक, मांगा समानुपातिक वेतन, जानिए और क्या
बताया जा रहा है, राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी को जानकारी दी कि रमजान के महीने में ऑपरेशन बंद रखने से घाटी में अच्छा मैसेज गया है। पत्थरबाजी की घटनाओं में आई कमी यही बात दर्शाती है। बता दें, ईद से पूर्व पत्रकार शुजात बुखारी और सेना के जवान औरंगजेब की हत्या ने सरकार को और सख्त होने पर मजबूर कर दिया है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook


