Jammu Kashmir Road Accident: दर्दनाक हादसा… दो अलग-अलग हादसों में चार लोगों की मौत, 6 घायल
Jammu Kashmir Road Accident: दर्दनाक हादसा... दो अलग-अलग हादसों में चार लोगों की मौत, 6 घायल
MP Road Accident
जम्मू-कश्मीर।Jammu Kashmir Road Accident: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां दो अलग-अलग सड़क हादसे में चार छात्राओं की मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच की गई।
दरअसल, दुर्घटना के समय सभी आठ लोग अपने चसोती गांव से गुलाबगढ़ जा रहे थे। वहीं, जिसके बाद गाड़ी ने अपना नियंत्रण खो दिया और खाई में जा गिरी। खाई से घायलों को निकलने का काम शुरू किया गया। लेकिन जब तक घायलों को सड़क तक लाया गया तब तक दो की मृत्यु हो चुकी थी। और बाकी छह घायलों को सड़क पर लाया गया।
वहीं दूसरी घटना में जम्मू में मंगलवार रात सिधरा पुल पर ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो NEET अभ्यर्थियों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि राजौरी के तौहीद वानी और डोडा के मेहरुन निसा, दोनों की उम्र 20 साल के आसपास है, वे नगरोटा से भटिंडी आ रहे थे।
Jammu Kashmir Road Accident: इन दोनों हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतकों की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और शव को परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि मरने वालों में दो छात्र थे जो नीट की तैयारी कर रहे थे।


Facebook


