उधमपुर में भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

उधमपुर में भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

उधमपुर में भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद
Modified Date: August 28, 2025 / 12:45 pm IST
Published Date: August 28, 2025 12:45 pm IST

जम्मू, 28 अगस्त (भाषा) उधमपुर-रामबन क्षेत्र में भारी बारिश के कारण हुए कई भूस्खलनों की वजह से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बृहस्पतिवार को लगातार तीसरे दिन यातायात के लिए बंद रहा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

राजमार्ग बंद होने के कारण रास्ते में विभिन्न स्थानों पर 500-600 से अधिक वाहन फंसे हुए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला 270 किलोमीटर लंबा यह एकमात्र मार्ग उधमपुर में जखेनी और चेनानी के बीच कई स्थानों पर भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो गया है।

 ⁠

एक यातायात पुलिस अधिकारी ने कहा, “जखेनी और चेनानी के बीच कई स्थानों पर क्षति के कारण उधमपुर के जखेनी से श्रीनगर की ओर वाहनों की आवाजाही के लिए राजमार्ग बंद कर दिया गया है। जम्मू के नगरोटा से रियासी, चेनानी, पटनीटॉप, डोडा, रामबन, बनिहाल, श्रीनगर की ओर वाहनों की आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी।”

अधिकारियों ने कहा कि कटरा और उधमपुर कस्बों के यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी पहचान साबित करने के लिए अपने फोटो पहचान पत्र साथ रखें ताकि उनकी आवाजाही सुचारू रूप से हो सके।

उन्होंने बताया कि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कर्मी और मशीनें राजमार्ग पर लगे अवरोधों को हटाने के लिए काम कर रही हैं।

यातायात परामर्श के अनुसार, किश्तवाड़-सिंथन-अनंतनाग राजमार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में