बारिश और भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग छठे दिन भी बंद

बारिश और भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग छठे दिन भी बंद

बारिश और भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग छठे दिन भी बंद
Modified Date: August 31, 2025 / 12:53 pm IST
Published Date: August 31, 2025 12:53 pm IST

जम्मू, 31 अगस्त (भाषा) लगातार बारिश और ताजा भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग रविवार को लगातार छठे दिन भी यातायात के लिए बंद रहा ।

यातायात विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला एकमात्र मार्ग बंद होने के कारण आज सुबह किसी भी वाहन को आवाजाही की अनुमति नहीं दी गई।

अधिकारी ने कहा, “शनिवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया था। फंसे हुए वाहनों को निकाला जा रहा है, लेकिन थराड पुल से बल्ली नाला के पास पेट्रोल पंप तक काफी पानी भरा हुआ है।”

 ⁠

उन्होंने कहा कि फिलहाल दोनों तरफ से यातायात बंद है।

भाषा जोहेब प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में