जम्मू-कश्मीर राजमार्ग यातायात के लिए फिर से खुला

जम्मू-कश्मीर राजमार्ग यातायात के लिए फिर से खुला

जम्मू-कश्मीर राजमार्ग यातायात के लिए फिर से खुला
Modified Date: July 20, 2023 / 12:10 pm IST
Published Date: July 20, 2023 12:10 pm IST

जम्मू, 20 जुलाई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में भूस्खलन के कारण एक दिन बंद रहने के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बृहस्पतिवार को यातायात फिर से शुरू हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मूसलाधार बारिश के कारण रामबन और उधमपुर जिलों में कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ जिससे राजमार्ग अवरुद्ध हो गया।

उन्होंने बताया कि राजमार्ग दो तरफा यातायात के लिए है और सभी फंसे हुए वाहनों को उनके गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया है।

 ⁠

मुख्य सचिव डॉ अरूण कुमार मेहता ने स्थिति का जायजा लिया और धीमी गति से चलने वाले वाहनों और क्षमता से अधिक सामान ले जा रहे ट्रकों के खिलाफ सख्त कारवाई करने की जरूरत पर जोर दिया।

उन्होंने कार्यकारी एजेंसियों से कहा कि रामबन फ्लाईओवर के दूसरे हिस्से का काम 15 अगस्त तक और बनिहाल बाईपास का काम इस साल के अंत तक पूरा करें।

भाषा मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में