लोकसभा में इस सांसद से बोले मंत्री जावड़ेकर- मैं आपसे अंग्रेजी की ट्यूशन लूंगा
लोकसभा में इस सांसद से बोले मंत्री जावड़ेकर- मैं आपसे अंग्रेजी की ट्यूशन लूंगा
नई दिल्ली। लोकसभा के मानसून सत्र के दौरान सोमवार को सदन में उस समय रोचक स्थिति बनी जब अंग्रेजी के एक शब्द के उपयोग को लेकर अलग-अलग राय होने पर मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने तृणमूल कांग्रेस के नेता प्रोफेसर सौगत रॉय से कहा कि ‘मैं आपसे ट्यूशन लूंगा’।
दरअसल प्रश्नकाल के दौरान मंत्री जावड़ेकर ने शैक्षणिक पत्रिकाओं से जुड़े पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए यह कहा। जावड़ेकर ने कहा कि ‘प्रीडैटरी एकैडमिक जर्नल्स’ के संदर्भ में कदम उठाए जा रहे हैं। इस पर रॉय ने ‘प्रीडैटरी जर्नल्स’ शब्द के उपयोग पर अपत्ति जताई और कहा कि यह अंग्रेजी भाषा का विकृत उपयोग है। इस पर जावड़ेकर ने कहा, ‘’मैं आपसे ट्यूशन लूंगा…मुझे कुछ शब्द बताइए’।
यह भी पढ़ें : उद्धव ने कहा- मोदी के नहीं, आम जनता के सपनों के लिए लड़ रहा हूं
इसी दौरान कांग्रेस सदस्यों ने लोकसभा में ऑफिसर गैलरी में बैठे एक अधिकारी द्वारा विपक्षी सदस्यों पर नजर रखे जाने का आरोप लगाया। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह इस विषय को देखेंगी। प्रश्नकाल के दौरान सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि ‘ऑफिसर गैलरी में बैठे एक अधिकारी बार-बार उठकर इस ओर देख रहे हैं और कुछ नोट बना रहे हैं’। खड़गे ने कहा कि अधिकारी दीर्घा में बैठकर नोट नहीं लिख सकते।
उन्होंने आरोप लगाया, ‘नजर रखी जा रही है। इधर सांसदों की गिनती की जा रही है। उन्हें अनुमति कैसे मिली’? कांग्रेस नेता ने यह दावा भी किया कि उनके इस विषय के उठाने के बाद अधिकारी को दीर्घा से जाते हुए भी देखा गया। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह अधिकारी दीर्घा की ओर तो नहीं देख सकतीं, लेकिन इस विषय को देखेंगी।
यह भी पढ़ें : आपत्तिजनक पोस्ट कर एडमिन ने छोड़ा वाट्सएप ग्रुप, डिफॉल्ट एडमिन बना युवक 5 महीने से जेल में
उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी उस दीर्घा में बैठ सकते हैं। इसके अलावा टीवी पर सब कुछ आ रहा है। फिर भी वह देखेंगी। वहीं संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि ये संसदीय कार्य मंत्रालय के कर्मी हैं। उन्हें यहां बैठने की अनुमति है। जबकि मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि प्रसारण टीवी पर लाइव आ रहा है। वहां सब कुछ दिखता है. उन्होंने यह भी कहा कि ‘कोई यहां आंख मारे तो भी दिखता है’।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



