जवानी विच जनाजा….सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद वायरल हुआ उनका आखिरी गाना, सुनकर हो जाएंगे भावुक
Jawaani Witch Janaja : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की आज गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस खबर के फैलने के बाद पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में
First death anniversary of Sidhu Musewala
नई दिल्ली। Jawaani Witch Janaja : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की आज गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस खबर के फैलने के बाद पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। खुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बरार ने मुसेवाला की हत्या की ज़िम्मेदारी ली है। गोल्डी ने फेसबुक पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है। हाल ही में सिद्धू मूसेवाला का आखिरी गाना लेवल्स रिलीज हुआ था, लेकिन उनका एक और गाना अब वायरल हो गया है।
यह भी पढ़े : बिश्नोई गैंग ने इस वहज से सिद्धू मूसेवाला को उतारा मौत के घाट! मानसा SSP ने किया सनसनीखेज खुलासा
धड़ल्ले से वायरल हो रहा आखिरी गाना
Jawaani Witch Janaja : सिंगर सिद्धू मुसेवाला ने दो हफ्ते पहले अपना एक और गाना द लास्ट राइड रिलीज किया था। इस गाने को उन्होंने म्यूजिक कंपोजर वजीर पतर के साथ मिलकर बनाया था। इस गाने को सुनकर लगता है कि मूसेवाला को अपनी किस्मत के बारे में पता था। अब सिंगर का आखिरी गाना धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस गाने के लिरिक्स में सिद्धू ने अपने जवानी में मरने का जिक्र किया है।
इस गाने में सिद्धू मूसेवाला गाते हैं – ‘ऐदा उठूगा जवानी विच जनाजा मिठिए’, इसका मतलब है ‘जवानी में ही जनाजा उठेगा’। सिद्धू मूसेवाला महज 28 साल के थे। सोशल मीडिया पर सिद्धू के आखिरी गाने के वीडियो के भी चर्चे भी हो रहे हैं।
यह भी पढ़े : भारतीय मुक्केबाज एस जयशंकर ने जीता डब्ल्यूबीसी आस्ट्रालासिया प्रो खिताब…
कई सितारे जता रहे दुःख
Jawaani Witch Janaja : सिद्धू मूसेवाला की मौत पर इंडस्ट्री के कई सेलब्स ने दुख जताया है। बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल, कॉमेडियन कपिल शर्मा, एक्टर जिम्मी शेरगिल, राजविजय सिंह और सिंगर विशाल डडलानी सहित तमाम स्टार्स ने ट्वीट किए हैं. सभी के लिए सिद्धू के निधन की बात पर विश्वास करना मुश्किल हो रहा है।

Facebook



