Jaya Bachchan Video Viral: राज्यसभा में फिर भड़क उठीं जया बच्चन, सभापति को दिया करारा जवाब, जानें क्या कहा ऐसा…
Jaya Bachchan Video Viral
Jaya Bachchan Video Viral
Jaya Bachchan Video Viral : नई दिल्ली। संसद का बजट सत्र जारी है। इन दिनों राज्यसभा में जया बच्चन के नाम की बहस सुर्खियों में हैं। नॉमिनेशन के दौरान अपना पूरा नाम ‘जया अमिताभ बच्चन’ दर्ज कराने के बावजूद सभा में उन्हें कोई इस नाम से बुलाए तो जया बच्चन भड़क जाती हैं। एक बार फिर से कुछ ऐसे ही हुआ जिसमें जया बच्चन फिर आग बबूला होते नजर आईं।
जया बच्चन के नाम का वायरल हुआ वीडियो
दरअसल सभापति ने फिर से जया का पूरा नाम लिया तो एक्ट्रेस भड़क गईं लेकिन इस बार जगदीप धनखड़ ने जया को ऐसा जवाब दिया कि खुद राज्य सभा सदस्या भी हैरान रह गईं। इन दोनों की बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी लपेटे में आ गए। बता दें कि राज्य सभा से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सभापति जगदीप धनखड़ एक बार से जया बच्चन को उनके कागजात में लिखे ऑफिशियल नाम ‘जया अमिताभ बच्चन’ से बुलाते हैं और एक बार फिर से जया भड़क जाती हैं। भड़क कर जया बच्चन सभापति से कहती हैं कि आपको पता है अमिताभ का मतलब?… ये सुनते ही सभापति बोल पड़ते हैं कि ‘तो बदलवा लीजिए अपना नाम’।
जवाब देने को तैयार बैठे सभापति ने जया बच्चन को नाम बदलने की सलाह दे डाली है। इसके बाद केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी खड़े हो गए सभापति से ये पूछते हुए कि ‘उन्होंने सुझाव दे दिया कि मेरे नाम के साथ मेरी पत्नी का नाम जोड़ा जाए तो मैं इस पर जवाब दे दूं?’ इस पर सभापति ने सभी को शांत करवा कर सदन की कार्रवाई आगे बढ़वाई।
जानें फिर क्यों भड़क उठीं जया?
Jaya Bachchan Video Viral : सभापति के संबोधन के बीच में ही जया बच्चन ने टोका। जया बच्चन ने कहा कि नो सर, आई एएम वेरी प्राउड। मुझे अपने नाम पर बहुत गर्व है। मुझे अपने पति और उनकी उपलब्धि पर काफी गर्व है। उनके नाम का मतलब है कि ऐसी आभा जो मिट नहीं सकती। मैं बहुत खुश हूं।’ इसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने जया बच्चन को टोका और सीट पर बैठने को कहा। इस पर जया बच्चन ने कहा- डोंट वरी। यह ड्रामा आप लोगों नया शुरू किया, पहले नहीं था।
सभापति के जया अमिताभ बच्चन बोलते ही बवाल मच गया 🔥🔥
जया बच्चन बोलीं: “आप लोगों ने ये नया ड्रामा शुरु किया है.” pic.twitter.com/xCDqIK5MMm
— Govind Pratap Singh | GPS (@govindprataps12) August 5, 2024

Facebook



