JD Vance in India Visit: जयपुर की ख़ूबसूरती को करीब से निहारेंगे अमरीकी उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस.. परिवार समेत हैं भारत के दौरे पर

उन्होंने लिखा, “मैं भारत के साथ अमेरिका के रिश्तों को और मजबूत करने को लेकर उत्साहित हूं। भारत में मिले गर्मजोशी भरे स्वागत और शानदार मेहमाननवाजी के लिए धन्यवाद।”

JD Vance in India Visit: जयपुर की ख़ूबसूरती को करीब से निहारेंगे अमरीकी उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस.. परिवार समेत हैं भारत के दौरे पर

JD Vance in India Visit Image and Videos || Image- The Wall Street Journal File

Modified Date: April 22, 2025 / 07:41 am IST
Published Date: April 22, 2025 7:36 am IST
HIGHLIGHTS
  • अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज जयपुर दौरे पर पहुंचेंगे।
  • जयपुर में आमेर फोर्ट और बिजनेस समिट में करेंगे भागीदारी।
  • पीएम मोदी से मुलाकात के बाद द्विपक्षीय संबंधों पर जताया उत्साह।

JD Vance in India Visit Image and Videos: नई दिल्ली: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचेंगे। अपने दौरे के दौरान वह राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट भी करेंगे।

Read More: MP Weather Latest Update: प्रदेश में आज आग उगलेगा सूरज.. राजधानी समेत 12 से ज्यादा जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने दी चेतावनी 

जेडी वेंस जयपुर के ऐतिहासिक आमेर फोर्ट का भी दौरा करेंगे। इसके साथ ही वह राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित एक बिजनेस समिट को संबोधित करेंगे, जहां भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक सहयोग को लेकर चर्चा की जाएगी।

 ⁠

Image

JD Vance in India Visit Image and Videos: इससे पहले, जेडी वेंस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की थी। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों और सहयोग को लेकर अहम बातचीत हुई। इस बातचीत के बाद जेडी वेंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट साझा किया।

Read More: CM Mohan Yadav Tour: सीएम डॉ. मोहन यादव आज इन बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानें मिनट टू मिनट शेड्यूल

उन्होंने लिखा, “मैं भारत के साथ अमेरिका के रिश्तों को और मजबूत करने को लेकर उत्साहित हूं। भारत में मिले गर्मजोशी भरे स्वागत और शानदार मेहमाननवाजी के लिए धन्यवाद।” गौरतलब है कि, जेडी वेंस का यह दौरा भारत-अमेरिका संबंधों में एक और मजबूत कड़ी के रूप में देखा जा रहा है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown