जद (एस) उपचुनाव नहीं लड़ रहा है क्योंकि वह चाहता है कि उसका वोट भाजपा को मिले : सिद्धरमैया

जद (एस) उपचुनाव नहीं लड़ रहा है क्योंकि वह चाहता है कि उसका वोट भाजपा को मिले : सिद्धरमैया

जद (एस) उपचुनाव नहीं लड़ रहा है क्योंकि वह चाहता है कि उसका वोट भाजपा को मिले : सिद्धरमैया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: February 11, 2021 10:57 am IST

हुबली, 11 फरवरी (भाषा) कांग्रेस नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि जद (एस) उत्तर कर्नाटक में आगामी विधानसभा और लोकसभा उपचुनाव इसलिए नहीं लड़ रहा है क्योंकि पार्टी चाहती है कि उसका वोट सत्तारूढ़ भाजपा को मिल जाए।

जद (एस) के संरक्षक और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा ने कहा कि उनकी पार्टी उम्मीदवार नहीं उतारेगी क्योंकि उसके पास उपचुनाव लड़ने के लिए धन नहीं है।

बेलगाम (बेलगावी) लोकसभा और बसवकल्याण, सिंद्गी तथा मस्की विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होने वाले हैं और जल्द ही चुनाव आयोग द्वारा कार्यक्रम की घोषणा किए जाने की उम्मीद है।

 ⁠

विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धरमैया ने यहां संवाददाताओं से कहा कि इन क्षेत्रों में जद (एस) मजबूत नहीं है।

उन्होंने दावा किया, ‘वे चाहते हैं कि उनके वोट भी भाजपा को मिल जाएं। इसलिए, जद (एस) चुनाव नहीं लड़ रहा है।’

गौरतलब है कि जद (एस) के एमएलसी बसवराज होराट्टी को भाजपा के समर्थन से मंगलवार को कर्नाटक विधान परिषद का अध्यक्ष चुना गया, जो इस बात का संकेत है कि दोनों दल एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं।

भाषा कृष्ण नीरज

नीरज


लेखक के बारे में