Karnataka Assembly Election 2023: जद(एस) की 49 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी , देवेगौड़ा की बहू भवानी को टिकट नहीं
Karnataka Assembly Election 2023 : जद(एस) ने 49 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, देवेगौड़ा की बहू भवानी को टिकट नहीं
Karnataka Assembly Election 2023: बेंगलुरु। जनता दल (सेक्युलर) ने कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को 49 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की।
हासन सीट को लेकर जारी अटकलबाजियों को खत्म करते हुए पार्टी ने जद(एस) के संरक्षक और पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा की बहू भवानी रेवन्ना की जगह एच. पी. स्वरूप को मैदान में उतारा है। भवानी हासन से चुनाव लड़ने पर जोर दे रही थीं।
हासन सीट विवाद का एक प्रमुख मुद्दा बन गई थी, क्योंकि भवानी ने आखिरी समय तक इस सीट पर अपना दावा छोड़ने से इनकार कर दिया। हालांकि, जद(एस) नेता एच डी कुमारस्वामी ने बार-बार स्पष्ट किया था कि उन्हें इस सीट से नहीं उतारा जाएगा। कुमारस्वामी ने कहा था कि किसी ‘‘वफादार पार्टी कार्यकर्ता’’ को इस सीट पर उतारा जाएगा।
JD(S) releases second list of 49 candidates: हासन जिला पंचायत की पूर्व सदस्य भवानी रेवन्ना, कुमारस्वामी के बड़े भाई एच डी रेवन्ना की पत्नी हैं। भवानी को अपने पति के साथ-साथ अपने बेटों प्रज्वल रेवन्ना और सूरज रेवन्ना का समर्थन प्राप्त था। प्रज्वल लोकसभा में हासन सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं, जबकि सूरज विधान पार्षद हैं।
JD(S) releases second list of 49 candidates
अपने भाई रेवन्ना के साथ मौजूद कुमारस्वामी ने हासन सीट से उम्मीदवार के रूप में स्वरूप के नाम की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘रेवन्ना और भवानी की सहमति तथा एच डी देवेगौड़ा के आशीर्वाद से नाम को अंतिम रूप दिया गया है।’’
सूची में शामिल अन्य नामों में मौजूदा विधायक एच. डी. रेवन्ना (होलेनरसीपुरा), के. एस. लिंगेश (बेलूर), एच. के. कुमारस्वामी (सकलेशपुर) और सी. एन. बालकृष्ण (श्रवणबेलगोला) शामिल हैं।
वाई. एस. वी. दत्ता को कडूर से मैदान में उतारा गया है। दत्ता ने जद(एस) छोड़ दिया था और कांग्रेस में शामिल हो गए थे, लेकिन हाल में टिकट से इनकार किए जाने के बाद पार्टी में लौट आए। हाल में जद(एस) में शामिल हुए पूर्व मंत्री ए. मंजू को अरकलागुडु से मैदान में उतारा गया है। वह पहले कांग्रेस और भाजपा, दोनों में रह चुके हैं। जद(एस) ने दिसंबर में 93 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची की घोषणा की थी।
read more: बुलंदशहर में ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा जाने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत
read more: राजधानी रायपुर में 200 परिवारों का घरों से निकलना हुआ मुश्किल, मामला जानकार रह जाएंगे हैरान

Facebook



