JDU सांसद अली अनवर निलंबित, विपक्ष के 16 दलों की बैठक में फैसला

JDU सांसद अली अनवर निलंबित, विपक्ष के 16 दलों की बैठक में फैसला

JDU सांसद अली अनवर निलंबित, विपक्ष के 16 दलों की बैठक में फैसला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 pm IST
Published Date: August 12, 2017 10:06 am IST

 

UPA की चेयरपर्सन सोनिया गांधी की अगुवाई में शुक्रवार को विपक्ष के 16 दलों की बैठक में शामिल होने वाले JDU के सांसद अली अनवर को पार्टी ने निलंबित कर दिया है। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि आज शरद यादव को भी JDU से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। शरद यादव को हटाकर आर.सी.पी. सिंह को JDU के संसदीय दल का नया नेता चुन लिया जाएगा। JDU के नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी के.सी. त्यागी के मुताबिक पार्टी ने शरद यादव को 19 अगस्त को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आकर अपनी बात रखने को कहा गया है। जिसमें शरद यादव के बयानों को लेकर चर्चा होगी और फिर फैसला लिया जाएगा। 

 

 ⁠


लेखक के बारे में