टीचर्स के जींस, टी-शर्ट और लेगिंग पहनकर स्कूल आने पर रोक, जारी हुआ आदेश, शिक्षा मंत्री ने दी ये नसीहत

Jeans T shirt banned for Teachers in Assam टीचर्स के जींस, टी-शर्ट और लेगिंग पहनकर स्कूल आने पर रोक, जारी हुआ आदेश,

टीचर्स के जींस, टी-शर्ट और लेगिंग पहनकर स्कूल आने पर रोक, जारी हुआ आदेश, शिक्षा मंत्री ने दी ये नसीहत

Jeans T shirt banned for Teachers in Assam

Modified Date: May 21, 2023 / 07:48 am IST
Published Date: May 21, 2023 7:48 am IST

गुवाहाटी: असम सरकार ने शनिवार को राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के लिए एक ड्रेस कोड जारी किया है। जिसके तहत स्कूल में जींस और लेगिंग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है (Jeans T shirt banned for Teachers in Assam)। राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने पुरुष और महिला दोनों शिक्षकों को स्कूलों में टी-शर्ट, जींस, लेगिंग आदि नहीं पहनने को कहा है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है एक शिक्षक शालीनता का उदाहरण पेश करने की उम्मीद की जाती है इसलिए एक ड्रेस कोड का पालन करना जरूरी है।

Police Constable Bharti 2023: यहाँ 700 से अधिक पदों पर होगी पुलिस आरक्षकों की भर्ती, 30 दिनों के अंदर भेजा जायेगा ट्रेनिंग पर

अधिसूचना में कहा गया कि शिक्षण संस्थानों के कुछ शिक्षकों को अपनी पसंद के कपड़े पहनते हुए पाया गया हैं जो कभी-कभी जनता को बड़े पैमाने पर पसंद नहीं आते हैं, इसलिए एक ड्रेस कोड का पालन करना आवश्यक हो गया है जो स्कूल में मर्यादा, शालीनता को लेकर गंभीरता को बनाए रखे। विभाग ने शिक्षकों को यह भी निर्देश दिया कि पुरुष और महिला दोनों शिक्षकों को साफ-सुथरे, शालीन और सभ्य रंगों के कपड़े पहनाए जाएं, जो आकर्षक न दिखें। कैजुअल और पार्टी वियर कपड़ों से शिक्षक दूरी बना कर रखें।

 ⁠

ओबामा समेत 500 अमरीकियों पर बैन, अब नहीं मिलेगी रूस में एंट्री, विदेश विभाग ने की पुष्टि

अधिसूचना में आगे कहा गया है कि दिए गए आदेश पालन किया जाए। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, असम के शिक्षा मंत्री डॉ. रानोज पेगू ने कहा कि असम सरकार सभी सरकारी स्कूलों के लिए एक स्कूल रूल बुक शुरू करने जा रही है, (Jeans T shirt banned for Teachers in Assam) जिसमें व्यापक बातें हैं कि स्कूल को कैसे प्रबंधित किया जाए और कक्षाएं कैसे संचालित की जाएं।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown