झारखंड: सेप्टिक टैंक साफ करने के दौरान दम घुटने से तीन सगे भाइयों समेत चार की मौत

झारखंड: सेप्टिक टैंक साफ करने के दौरान दम घुटने से तीन सगे भाइयों समेत चार की मौत

झारखंड: सेप्टिक टैंक साफ करने के दौरान दम घुटने से तीन सगे भाइयों समेत चार की मौत
Modified Date: August 15, 2025 / 02:56 pm IST
Published Date: August 15, 2025 2:56 pm IST

गढ़वा, 15 अगस्त (भाषा) झारखंड के गढ़वा जिले में शुक्रवार को एक सेप्टिक टैंक की सफाई करते समय जहरीली गैस के संपर्क में आने से तीन सगे भाइयों समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पलामू रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) नौशाद आलम ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह हादसा नवाड़ा गांव में हुआ।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अजय चौधरी (50), चंद्रशेखर चौधरी (42), राजू शेखर चौधरी (55) और माल्टू राम के रूप में हुई है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि सेप्टिक टैंक का ढक्कन खोलते समय जहरीली गैस के संपर्क में आने से चारों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा

राखी नरेश

नरेश


लेखक के बारे में