आक्रोशित भीड़ ने वन अधिकारी समझकर चार पुलिस कर्मियों को बुरी तरह से पीटा, इलाके में तनाव
झारखंड : नाराज भीड़ ने वन अधिकारी समझ चार पुलिसवालों की पिटाई की, तीन हिरासत में
मेदिनीनगर (झारखंड), झारखंड के पलामू जिले में नाराज भीड़ ने वनकर्मी समझ कर एक अधिकारी सहित चार पुलिस कर्मियों की पिटाई कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वन विभाग के वाहन से दुर्घटना होने के कारण सेमरी गांव के निवासी नाराज थे।
Read More News: पौधे तोड़ने गए एक बच्चे समेत 4 लोगों को वन विभाग के अधिकारियों ने लिया हिरासत में, तीन घंटे तक रखा लॉकअप में
पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि मनातू पुलिस थाना के प्रभारी अधिकारी पंकज कुमार के नेतृत्व में पुलिसकर्मी एक महिला आरोपी की अदालत में पेशी कराकर शुक्रवार शाम को जीप से लौट रहे थे, लेकिन ग्रामीणों को लगा कि यह वन विभाग का वही वाहन है जिससे हादसा हुआ था। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने चारों पुलिस कर्मियों को घेर लिया और उनके साथ मारपीट की जिससे वे मामूली रूप से घायल हो गए।
Read More News: ‘राजनीतिक मंशा के आधार पर किए गए पटवारियों के तबादले’ पूर्व विधायक हेमंत कटारे ने सरकार पर लगाए आरोप
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायल पुलिस कर्मियों को मनातू स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर उन्हें प्राथमिक चिकित्सा मुहैया कराई गई।
Read More News: कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने का वेदराम मनहरे को मिला इनाम, बनाए गए नशा मुक्ति आंदोलन के प्रभारी
अधिकारी ने बताया कि मारपीट में शामिल होने के संदेह में पुलिस ने तीन ग्रामीणों को हिरासत में लिया है।

Facebook



