झारखंड के मुख्यमंत्री ने शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए, छात्रों को सम्मानित किया

झारखंड के मुख्यमंत्री ने शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए, छात्रों को सम्मानित किया

झारखंड के मुख्यमंत्री ने शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए, छात्रों को सम्मानित किया
Modified Date: September 2, 2025 / 08:27 pm IST
Published Date: September 2, 2025 8:27 pm IST

रांची, दो सितंबर (भाषा) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को नवनियुक्त पीजीटी (स्नातकोत्तर अध्यापक) शिक्षकों, सहायक प्रोफेसर (गणित और विज्ञान) और प्रयोगशाला सहायकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इसके अलावा सोरेन ने 10वीं और 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया।

नियुक्ति पत्र वितरण एवं मेधा पुरस्कार समारोह का आयोजन प्रोजेक्ट भवन में किया गया।

मुख्यमंत्री ने जेएटी, सीबीएसई, आईसीएसई और सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस परीक्षाओं के टॉपर्स के साथ-साथ राज्य द्वारा संचालित ‘आकांक्षा’ कोचिंग कार्यक्रम के सफल अभ्यर्थियों को सम्मानित किया।

 ⁠

प्रत्येक छात्र को एक लैपटॉप, प्रमाण पत्र, मोबाइल फोन और तीन लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ हमारी सरकार झारखंड को देश के सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले राज्यों में शामिल कराने के लिए प्रयासरत है। हमने राज्य में शिक्षा क्षेत्र के विकास पर ध्यान केंद्रित किया है। हमने छात्रों में शिक्षा के प्रति उत्साह बढ़ाने के लिए उन्हें लैपटॉप, टैबलेट और साइकिल वितरित की हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ नेतरहाट स्कूल की तर्ज पर तीन और स्कूल स्थापित किए जाएंगे। इन स्कूलों में छात्राओं को भी शिक्षा प्रदान की जाएगी।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड देश का पहला राज्य है जो गरीब और वंचित छात्रों को विदेश में पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करता है।

उन्होंने कहा, ‘‘ विदेश में पढ़ाई करने के इच्छुक मेधावी छात्रों के लिए सरकार ने ‘गुरुजी क्रेडिट कार्ड’ योजना शुरू की है, जिसके तहत 15 लाख रुपये तक की छात्रवृत्ति दी जाती है। यह छात्रवृत्ति बिना किसी गारंटी के है और इस पर ब्याज दर केवल चार प्रतिशत है।’’

भाषा शोभना माधव

माधव


लेखक के बारे में