झारखंड के मुख्यमंत्री ने कोरोना टीके की दूसरी खुराक ली, सभी लोगों के टीकाकरण का वादा किया

झारखंड के मुख्यमंत्री ने कोरोना टीके की दूसरी खुराक ली, सभी लोगों के टीकाकरण का वादा किया

झारखंड के मुख्यमंत्री ने कोरोना टीके की दूसरी खुराक ली, सभी लोगों के टीकाकरण का वादा किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: June 2, 2021 11:56 am IST

रांची, दो जून (भाषा) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी ने बुधवार को कोविड-19 के टीके की दूसरी खुराक ली। इसके बाद सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार का प्रयास है कि सभी लोगों का जल्द से जल्द टीकाकरण हो जाये।

मुख्यमंत्री सोरेन ने यहां अपने आवास पर कोरोना टीके की दूसरी खुराक ली। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘मैंने कोविड-19 का दूसरा डोज (टीके की दूसरी खुराक ) आज ले लिया है। उम्मीद करता हूं कि आप सब भी टीकाकरण कार्यक्रम का हिस्सा बन रहे होंगे।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘सरकार का प्रयास है कि सभी लोगों का जल्द से जल्द टीकाकरण हो सके। कोविड टीका सुरक्षित और असरदार है, इसलिए आप भी टीका लेकर कोरोना से बचाव को लेकर सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों में सहयोग करें।’’

 ⁠

इस बीच झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित नौ और लोगों की मौत हो जाने से राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या पांच हजार तक पहुंच गयी। इस दौरान संक्रमण के 609 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,38,383 हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में नौ मरीजों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5000 तक पहुंच गयी।

राज्य के 3,38,383 संक्रमितों में से 3,25,325 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं वहीं 8058 मरीजों का विभिन्न

अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

भाषा इन्दु अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में