झारखंड : हजारीबाग में टीएसपीसी के ‘एरिया कमांडर’ समेत पांच नक्सली गिरफ्तार

झारखंड : हजारीबाग में टीएसपीसी के 'एरिया कमांडर' समेत पांच नक्सली गिरफ्तार

झारखंड : हजारीबाग में टीएसपीसी के ‘एरिया कमांडर’ समेत पांच नक्सली गिरफ्तार
Modified Date: June 14, 2025 / 12:51 am IST
Published Date: June 14, 2025 12:51 am IST

हजारीबाग, 13 जून (भाषा) झारखंड के हजारीबाग जिले में प्रतिबंधित तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति (टीएसपीसी) के एक ‘एरिया कमांडर’ समेत पांच नक्सलियों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार और गोलाबारूद जब्त किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बताया गया कि टीएसपीसी के सात-आठ नक्सली तरहेसा जंगल में हथियार लेकर किसी अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इस पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंजनी अंजन ने बृहस्पतिवार रात उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के लिए अनुमंडल पुलिस अधिकारी (सदर) अमित कुमार आनंद के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया।

एसपी ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान एक एरिया कमांडर समेत पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किया गया।

 ⁠

एसपी के मुताबिक, गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान अवधेश कुमार उर्फ ​​प्रशांत जी (पलामू), आदित्य गंजू, देवेन गंजू, धरम गंजू (चतरा) और रूपलाल गंजू (हजारीबाग) के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इन नक्सलियों के पास से एक एआर 15 एम-4 अमेरिकन कार्बाइन राइफल, एक एआर 15 एम-4 कार्बाइन मैगजीन, एक 7.62 एमएम बोर पिस्तौल, एक 7.62 एमएम बोर मैगजीन, विभिन्न बोर के 28 राउंड जिंदा कारतूस और नौ मोबाइल फोन जब्त किए।

भाषा रवि कांत रवि कांत पारुल

पारुल


लेखक के बारे में