झारखंड: तालाब में डूबने से चार नाबालिगों समेत पांच लोगों की मौत
झारखंड: तालाब में डूबने से चार नाबालिगों समेत पांच लोगों की मौत
हजारीबाग, 28 अक्टूबर (भाषा) झारखंड के हजारीबाग में मंगलवार को एक तालाब में नहाते समय चार नाबालिग लड़कियों समेत पांच लोग डूब गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना कटकमसांडी प्रखंड के साहपुर पंचायत में हुई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया, “कटकमसांडी थाना क्षेत्र के साहपुर पंचायत की चार लड़कियां और 12 वर्षीय एक लड़का आज (मंगलवार को) दोपहर तालाब में डूब गए।”
उन्होंने बताया कि मृतकों की उम्र 12 से 20 वर्ष के बीच थी।
सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल लाया गया है।
भाषा जितेंद्र नरेश
नरेश

Facebook



