Free Wi-Fi yojana || Image- Popular Science file
रांची: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार चुनाव के बाद अपने वादों को पूरा करने में जुटी हुई है। वह कई ऐसे जनकल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत भी कर चुकी है जिसका सीधा फायदा आम प्रदेशवासियों को हासिल हो रहा है। इसी कड़ी में इंटरनेट से जुड़ी एक नई योजना प्रदेश के डिजिटल सेवाओं को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकता है। तो आइये जानते है क्या है सरकार की यह नई स्कीम
दरअसल झारखंड सरकार ने सभी सरकारी अस्पतालों को मुफ्त वाई-फाई (Free Wi-Fi yojana) सुविधा से लैस करने का फैसला किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह सुविधा एक महीने में सभी जिला अस्पतालों में उपलब्ध हो जाएगी जबकि अगले छह महीने में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में लोग वाईफाई की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अजय कुमार ने एक बयान में बताया, “यह पहल डिजिटल स्वास्थ्य सेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे लोग अस्पताल परिसर में बैठे-बैठे ही स्वास्थ्य पोर्टल, महत्वपूर्ण वेबसाइटों और सरकारी योजनाओं से जुड़ सकेंगे।”
उन्होंने बताया कि यह सेवा अस्पतालों में प्रतीक्षा करते समय मरीजों को उपयोगी जानकारी प्राप्त करने में मदद करने के लिए शुरू की जा रही है।