Free Wi-Fi yojana: राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त वाई-फाई की शुरुआत.. 6 महीने के भीतर शुरू हो जाएगी सेवा

झारखंड के सभी सरकारी अस्पतालों में होगी मुफ्त वाईफाई सुविधा

  •  
  • Publish Date - July 9, 2025 / 08:39 PM IST,
    Updated On - July 10, 2025 / 09:54 AM IST

Free Wi-Fi yojana || Image- Popular Science file

HIGHLIGHTS
  • झारखंड के सभी सरकारी अस्पतालों में मिलेगा फ्री वाई-फाई।
  • मरीजों को स्वास्थ्य पोर्टल से जुड़ने में मिलेगी सुविधा।
  • डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में अहम पहल।

रांची: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार चुनाव के बाद अपने वादों को पूरा करने में जुटी हुई है। वह कई ऐसे जनकल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत भी कर चुकी है जिसका सीधा फायदा आम प्रदेशवासियों को हासिल हो रहा है। इसी कड़ी में इंटरनेट से जुड़ी एक नई योजना प्रदेश के डिजिटल सेवाओं को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकता है। तो आइये जानते है क्या है सरकार की यह नई स्कीम

Read More: Humaira Asghar Ali Death: महज़ 32 साल की उम्र में इस मशहूर एक्ट्रेस की दर्दनाक मौत.. फ्लैट से सड़ी-गली लाश बरामद, हत्या या आत्महत्या?

Free Wi-Fi का ऐसे ले सकते है फायदा

दरअसल झारखंड सरकार ने सभी सरकारी अस्पतालों को मुफ्त वाई-फाई (Free Wi-Fi yojana) सुविधा से लैस करने का फैसला किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह सुविधा एक महीने में सभी जिला अस्पतालों में उपलब्ध हो जाएगी जबकि अगले छह महीने में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में लोग वाईफाई की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अजय कुमार ने एक बयान में बताया, “यह पहल डिजिटल स्वास्थ्य सेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे लोग अस्पताल परिसर में बैठे-बैठे ही स्वास्थ्य पोर्टल, महत्वपूर्ण वेबसाइटों और सरकारी योजनाओं से जुड़ सकेंगे।”

Read Also: Heavy Rain Alert for Today: आज फिर होगी मूसलाधार बारिश.. घर से निकलने से पहले देख लें मौसम विभाग का अलर्ट, इन जिलों में बाढ़ के हालात

Free Wi-Fi का इन्हें मिलेगा फायदा

उन्होंने बताया कि यह सेवा अस्पतालों में प्रतीक्षा करते समय मरीजों को उपयोगी जानकारी प्राप्त करने में मदद करने के लिए शुरू की जा रही है।

1. यह मुफ्त वाई-फाई योजना किन जगहों पर लागू होगी?

यह योजना सभी जिला अस्पतालों, सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में लागू होगी।

2. इस सेवा से आम लोगों को क्या फायदा मिलेगा?

मरीज व उनके परिजन स्वास्थ्य पोर्टल, सरकारी योजनाओं और जरूरी वेबसाइटों से जुड़ सकेंगे।

3. यह सुविधा कब तक शुरू हो जाएगी?

जिला अस्पतालों में एक महीने में और अन्य केंद्रों में छह महीने में सेवा शुरू होगी।