Jharkhand Internet Shutdown: आज और कल कई घंटों के लिए बंद रहेंगे इंटरनेट, ऑनलाइन कामकाज हो सकते हैं प्रभावित
Jharkhand Internet Shutdown: कई घंटों के लिए बंद रहेंगे इंटरनेट, ऑनलाइन कामकाज रहेंगे प्रभावित | Govt Order to Shutdown Internet
रांची: Jharkhand Internet Shutdown झारखंड सामान्य स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (जेजीजीएलसीसीई) के मद्देनजर शनिवार और रविवार को राज्य भर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं पांच घंटे से अधिक समय के लिए निलंबित रहेंगी। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी है।
Jharkhand Internet Shutdown इसमें कहा गया है कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए शनिवार को सुबह आठ बजे से दोपहर 1:30 बजे तक सेवाएं निलंबित रहेंगी तथा रविवार को भी यह प्रतिबंध जारी रहेगा।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उन्होंने परीक्षा की तैयारियों को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से बात की है। उन्होंने कहा, ‘किसी भी परिस्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।’ सोरेन ने कहा, ‘अगर कोई भी परीक्षा के दौरान गलती से भी कुछ गलत करने की कोशिश करेगा तो हम उसके साथ सख्ती से निपटेंगे।’
जेएसएससी के एक अधिकारी ने बताया कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग 823 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित करेगा, जिसमें लगभग 6.39 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है।

Facebook



