India-Pakistan Cricket Match Date and Schedule
नई दिल्ली। India-Pakistan Cricket Match Schedule : भारत और पाकिस्तान मैच देखने के लिए दोनों देशों की जनता काफी उत्साहित रहती है। इतना ही नहीं इन दोनों टीम के मैच का इंतजार भी काफी लंबा होता है। चैंपियंस ट्राफी होने वाली है जो पाकिस्तान में आयोजित होगी। लेकिन अभी ये पक्का नहीं है कि भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं। हालांकि दोनों देशों की जनता को ट्राफी से पहले ही भारत और पाकिस्तान मैच देखने को मिलेगा।
दरअसल, एशियन क्रिकेट काउंसिल ने शुक्रवार, 20 सितंबर को अपने मेंस टी20 इमर्जिंग एशिया कप 2024 के पूरे शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच भी मुकाबला खेला जाएगा। टूर्नामेंट 18 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक ओमान में खेला जाएगा। जहां कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। पिछले सीजन भी आठ टीमों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। बता दें कि यह इमर्जिंग एशिया कप का छठा सीजन होने जा रहा है। पिछला सीजन श्रीलंका में खेला गया था। जहां पाकिस्तान ए की टीम ने इंडिया ए को फाइनल मैच में 128 रनों से हरा दिया था।
टूर्नामेंट में भाग ले रही आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। जिसमें श्रीलंका ए, बांग्लादेश ए, अफगानिस्तान ए और हांगकांग ग्रुप ए में हैं जबकि भारत ए, पाकिस्तान ए, यूएई और ओमान ग्रुप बी का हिस्सा हैं। इमर्जिंग एशिया कप 2024 का पहला मुकाबला हांग-कांग और बांग्लादेश ए के बीच खेला जाएगा। वहीं इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच जहां भारत ए का सामना पाकिस्तान ए से होगा, 19 अक्टूबर को खेला जाएगा। बता दें कि हर ग्रुप की टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। 25 अक्टूबर को दोनों सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। वहीं 27 अक्टूबर को फाइनल मुकाबला खेला जाना है।