Jharkhand Naxalites Encounter News: पुलिस के गोलियों से ढेर हुआ खूंखार नक्सली छोटू.. 5 लाख रुपये था इनाम, तीन और माओवादियों का एनकाउंटर
केंद्रीय समिति के दोनों सदस्य, राजू दादा और कोसा दादा, “तीन दशकों से अधिक समय से दंडकारण्य विशेष क्षेत्रीय समिति में” सक्रिय थे और कई हिंसक घटनाओं के पीछे मास्टरमाइंड थे, जिसके कारण क्षेत्र में सुरक्षाकर्मियों की हत्या हुई और निर्दोष नागरिकों की जान गई।
Jharkhand Naxalites Encounter News || Image- IBC24 News File
- गुमला में तीन नक्सली ढेर
- इनामी माओवादी छोटू मारा गया
- जंगल में चला सर्च ऑपरेशन
Jharkhand Naxalites Encounter News: गुमला: झारखंड में नक्सलियों और संगठित अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है। राज्य में हर महीने औसतन तीन एनकाउंटर की घटनाएं हो रही हैं। पिछले आठ महीनों में झारखंड पुलिस ने राज्य के अलग अलग जिले में 30 नक्सलियों और अपराधियों को मार गिराया है।
बिशनपुर के जंगल में मुठभेड़
इसी कड़ी में एक बार फिर से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस ने इस एनकाउंटर में 3 नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया है। मारे गए नक्सलियों में दुर्दांत माओवादी छोटू भी शामिल है। नक्सली छोटू पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था। यह पूरा एनकाउंटर गुमला जिले में बिशुनपुर के जंगल में हुई है। पुलिस ने इलाके की सर्चिंग शुरू कर दी है।
पिछले दिनों सीसी मेंबर सहदेव हुआ था ढेर
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ मिल रही बड़ी कामयाबी के बीच पड़ोसी राज्य झारखण्ड में भी सुरक्षाबलों ने माओवादियों के खिलाफ बड़ी और असरदार कार्रवाई देखें को मिल रही है। पिछले दिनों झारखण्ड के हजारीबाग में मुठभेड़ में कोबरा 209 बटालियन के जवानों ने माओवादियों के टॉप लीडर और केंद्रीय कमेटी के नेता सहदेव को मार गिराया था। इस एनकाउंटर में तीन बड़े नक्सलियों की भी मौत हुई थी, इनमें 25 लाख का इनामी चंचल भी शामिल था। सभी नक्सलियों पर अलग-अलग राज्यों में करोड़ो रुपए का इनाम घोषित था। झारखण्ड में हुए बड़े माओवादी हमलों में इन नक्सलियों की भूमिका थी। इस बीच आज फिर से नक्सल मोर्चे पर राज्य के पुलिस और अर्धसैनिक बलों को बड़ी कामयाबी मिली है।
रामचंद्र रेड्डी और कादरी सत्यनारायण रेड्डी भी ढेर
Jharkhand Naxalites Encounter News: सोमवार को महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र में हुए एक मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने माओवादियों के केंद्रीय समिति के दो सदस्य नक्सली नेता कट्टा रामचंद्र रेड्डी और कादरी सत्यनारायण रेड्डी को मार गिराने में कामयाबी हासिल की है। बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक पी सुंदरराज ने बताया कि इलाके में माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों की टीम संभावित ठिकाने के लिए रवाना किया गया था। आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि इलाके की तलाशी के दौरान दो माओवादियों के शव, एक एके-47 और एक इंसास राइफल तथा अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। बताया कि, प्रतिबंधित माओवादी संगठन के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई से संगठन को बड़ा झटका लगा है।
कौन थे मारे गए नक्सली लीडर?
मारे गए माओवादियों की पहचान केंद्रीय समिति के सदस्य राजू दादा उर्फ कट्टा रामचंद्र रेड्डी (उम्र 63 वर्ष) और कोसा दादा उर्फ कादरी सत्यनारायण रेड्डी (उम्र 67 वर्ष) के रूप में हुई है, जिन पर छत्तीसगढ़ राज्य में 40-40 लाख रुपये का इनाम था। दोनों तेलंगाना के करीमनगर के निवासी थे। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से एक बीजीएल लांचर, भारी मात्रा में विस्फोटक, माओवादी साहित्य और अन्य सामान भी बरामद किया गया है।
डीकेएसजेडसी में थे सक्रिय
Jharkhand Naxalites Encounter News: अधिकारियों के मुताबिक केंद्रीय समिति के दोनों सदस्य, राजू दादा और कोसा दादा, “तीन दशकों से अधिक समय से दंडकारण्य विशेष क्षेत्रीय समिति में” सक्रिय थे और कई हिंसक घटनाओं के पीछे मास्टरमाइंड थे, जिसके कारण क्षेत्र में सुरक्षाकर्मियों की हत्या हुई और निर्दोष नागरिकों की जान गई।

Facebook



