Naxalites Surrender in Jharkhand: माओवादियों को तगड़ा झटका.. हाईटेक हथियारों के साथ 9 नक्सलियों ने SP के सामने किया आत्मसमर्पण, देखें तस्वीर
इस बारें में पुलिस ने बताया है कि, जेजेएमपी के 9 सक्रिय नक्सलियों जिनमें जोनल और सब-जोनल कमांडर और 5 नकद इनामी नक्सली शामिल हैं, उन्होंने आज लातेहार के एसपी कार्यालय में सीआरपीएफ, एसएसबी और झारखण्ड पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
Naxalites Surrender in Jharkhand || Image- CRPF X ACCOUNT
- लातेहार में 9 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
- माओवादियों ने हथियारों का जखीरा भी सौंपा
- झारखंड में नक्सल नेटवर्क को बड़ा झटका
Naxalites Surrender in Jharkhand: लातेहार: छत्तीसगढ़ में नक्सल संगठन पर बढ़ाते दबाव का असर अब पड़ोसी राज्यों में भी नजर आने लगा है। यही वजह है कि, अबतक जहां बस्तर में ही नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे थे, वे अब झारखण्ड और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में भी समाज के मुख्यधारा में शामिल हो रहे है।
माओवादी साथ लाये हथियार
बात करें झारखंड की तो यहां माओवादी संगठन को आज बड़ा झटका लगा है। नक्सलियों के अनुषांगिक संगठन जेजेएमपी के 9 सदस्यों ने लातेहार जिला पुलिस अधीक्षक के सामने आत्मसमर्पण किया है। उल्लेखनीय बात यह है कि, अबतक जहाँ नक्सली खाली हाथ ही सरेंडर के लिए पहुँचते थे तो इस बार माओवादी अपने साथ बड़े पैमाने पर हथियार लेकर पहुंचे है।
ये हथियार है शामिल
Naxalites Surrender in Jharkhand: इस बारें में पुलिस ने बताया है कि, जेजेएमपी के 9 सक्रिय नक्सलियों जिनमें जोनल और सब-जोनल कमांडर और 5 नकद इनामी नक्सली शामिल हैं, उन्होंने आज लातेहार के एसपी कार्यालय में सीआरपीएफ, एसएसबी और झारखण्ड पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इन नक्सलियों ने हथियारों और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया है। इनमें 12 आग्नेयास्त्र (5 एके राइफलें, 3 एसएलआर, 4 सेल्फ-लोडिंग राइफलें), 26 मैगज़ीन और 1,700 से ज़्यादा ज़िंदा कारतूस शामिल है।
Big Blow to Naxals in Jharkhand!
In a significant setback to the #JJMP outfit, 09 active Naxals—including Zonal and Sub-Zonal Commanders and 05 carrying cash rewards—surrendered today before senior officers of #CRPF, @SSB_INDIA, and @JharkhandPolice at the SP Office, Latehar.… pic.twitter.com/p1q04CI2sx
— 🇮🇳CRPF🇮🇳 (@crpfindia) September 1, 2025

Facebook



