झारखंड पुलिस ने अमेरिकी नागरिकों को ठग रहे 12 साइबर अपराधियों की पहचान की

झारखंड पुलिस ने अमेरिकी नागरिकों को ठग रहे 12 साइबर अपराधियों की पहचान की

झारखंड पुलिस ने अमेरिकी नागरिकों को ठग रहे 12 साइबर अपराधियों की पहचान की
Modified Date: September 4, 2025 / 01:27 pm IST
Published Date: September 4, 2025 1:27 pm IST

जमशेदपुर (झारखंड), चार सितंबर (भाषा) झारखंड पुलिस ने अमेरिकी नागरिकों को ठग रहे जमशेदपुर के लगभग 12 साइबर अपराधियों की पहचान की है, जिनके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

शहर के पुलिस अधीक्षक कुमार शिवाशीष ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि साइबर अपराधियों द्वारा अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाए जाने की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने टेल्को, गोविंदपुर और बिरसानगर थाना क्षेत्रों में संचालित कुछ कॉल सेंटरों पर ध्यान केंद्रित किया।

उन्होंने कहा कि पहचाने गए कुछ साइबर अपराधी एक साल पहले तक छोटे-छोटे काम करते थे, लेकिन अब उनके पास लग्जरी कारें, फ्लैट और जमीनें हैं।

 ⁠

उन्होंने कहा, “हमने उनसे संपत्तियों के वैध दस्तावेज दिखाने को कहा है… इस तरह के रैकेट में शामिल किसी भी व्यक्ति को दोषी पाए जाने पर बख्शा नहीं जाएगा।”

एसपी ने कहा कि आरोपियों ने तकनीकी सहायता एजेंट और बैंक अधिकारी बनकर विदेशी ग्राहकों को निशाना बनाया और क्रिप्टोकरेंसी के जरिए उन्हें ठगा। उन्होंने बताया कि डीएसपी रैंक के पुलिस अधिकारियों को आरोपियों पर नजर रखने के लिए कहा गया है।

उन्होंने कहा, “जांच पूरी होने और दोषियों की गिरफ्तारी के बाद हम रैकेट और कार्यप्रणाली का विवरण देने की स्थिति में होंगे।”

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में