झारखंड: पलामू में पुलिस ने साइबर अपराधियों से 88 लाख रुपये बरामद किये
झारखंड: पलामू में पुलिस ने साइबर अपराधियों से 88 लाख रुपये बरामद किये
मेदिनीनगर, 28 दिसंबर (भाषा) झारखंड के पलामू में पुलिस ने साइबर अपराध से जुड़े 88 लाख रुपये से अधिक की रकम अपराधियों से बरामद की और बैंक खातों में जमा 80 लाख रुपये के लेन-देन पर रोक लगा दिये। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि ये रकम साइबर अपराधियों द्वारा विभिन्न बैंक खातों में जमा की गई थी।
अधिकारियों ने बताया कि यह रकम इस साल एक जनवरी से 20 दिसंबर के बीच बरामद की गयी।
जिला पुलिस प्रशासन द्वारा शनिवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, साइबर अपराध के मामलों में बरामद 80 लाख रुपये में से पुलिस ने बैंकों और ऑनलाइन पोर्टलों के माध्यम से पीड़ितों को छह लाख रुपये सफलतापूर्वक लौटा दिए।
पलामू के पुलिस अधीक्षक रेशमा रामेसन ने बताया, “पुलिस ने साइबर अपराध से संबंधित विभिन्न बैंक खातों में जमा 80 लाख रुपये के लेन-देन पर रोक लगा दी और छापेमारी के दौरान अपराधियों से 88,21,240 रुपये जब्त किए।
इसके अलावा, साइबर अपराध में शामिल एक अंतरराज्यीय गिरोह के छह सदस्यों को हुसैनबाद से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।”
उन्होंने बताया कि इसके अलावा अपराधियों से 57 देसी हथियार और 133 कारतूस जब्त किए गए।
पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करों और अफीम की खेती करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है।
पुलिस ने बताया कि 559.995 एकड़ में फैली अफीम की खेती को नष्ट कर दिया गया और मादक पदार्थों के तस्करों से कुल 73.439 किलोग्राम गांजा, 6.523 किलोग्राम अफीम और 786.6 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई।
पुलिस के मुताबिक, इसके अतिरिक्त 52,748.125 लीटर अवैध विदेशी शराब, 935.3 लीटर देसी शराब और 32 लीटर प्रतिबंधित कफ सिरप भी जब्त किया गया।
भाषा जितेंद्र रंजन
रंजन

Facebook



