झारखंड : तीन महिला तस्कर गिरफ्तार, सात लाख रुपये का मादक पदार्थ बरामद

झारखंड : तीन महिला तस्कर गिरफ्तार, सात लाख रुपये का मादक पदार्थ बरामद

  •  
  • Publish Date - December 7, 2024 / 06:56 PM IST,
    Updated On - December 7, 2024 / 06:56 PM IST

आदित्यपुर, सात दिसंबर (भाषा) झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में मादक-पदार्थ की तस्करी करने वालीं तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके पास से सात लाख रुपये मूल्य की नशीली दवाएं बरामद की गई हैं। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर आदित्यपुर के मुस्लिम बस्ती में शुक्रवार को छापेमारी की गई और इन तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

उसने बताया कि तीनों महिलाओं की पहचान रहीमा खातून उर्फ ​​मोतीकी, नजमुन निशा उर्फ ​​तजमुन और साहिदा खातून उर्फ ​​मुन्नू के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि उनके पास से कुल 35.44 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई, जिसकी कीमत सात लाख रुपये है।

उन्होंने बताया कि रहीमा और नजमुन पहले भी मादक पदार्थ की तस्करी से जुड़े मामलों में वांछित थीं।

भाषा

प्रीति रंजन

रंजन