झारखंड : टीएसपीसी के दो नक्सली गिरफ्तार, 50 हजार रुपये बरामद

झारखंड : टीएसपीसी के दो नक्सली गिरफ्तार, 50 हजार रुपये बरामद

झारखंड : टीएसपीसी के दो नक्सली गिरफ्तार, 50 हजार रुपये बरामद
Modified Date: May 27, 2023 / 09:25 pm IST
Published Date: May 27, 2023 9:25 pm IST

मेदिनीनगर, 27 मई (भाषा) झारखंड के पलामू जिले में शनिवार को पड़वा थाना क्षेत्र के माधुरी जंगल से विशेष पुलिस दल ने खुफिया सूचना पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (टीएसपीसी) के दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि इनके कब्जे से 50 हजार रुपये बरामद किए गए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋषभ गर्ग ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों से नकदी के अलावा चार नक्सल पर्चे, दो मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी।

 ⁠

गर्ग ने बताया कि नकुल सिंह (25) और सुरेन्द्र सिंह (32) मोटरसाइकिल से बासू गांव की तरफ से माधुरी जंगल की ओर आ रहे थे और इसी दौरान पुलिस टीम ने नक्सलियों को धर दबोचा।

उन्होंने बताया कि पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि नकदी वसूली गयी लेवी है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली पलामू जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों के निवासी हैं।

भाषा सं इन्दु पवनेश शफीक

शफीक


लेखक के बारे में