झारखंड बच्चों के समग्र विकास के लिए यूनिसेफ को पूरा सहयोग देगा : मुख्यमंत्री सोरेन

झारखंड बच्चों के समग्र विकास के लिए यूनिसेफ को पूरा सहयोग देगा : मुख्यमंत्री सोरेन

झारखंड बच्चों के समग्र विकास के लिए यूनिसेफ को पूरा सहयोग देगा : मुख्यमंत्री सोरेन
Modified Date: May 14, 2025 / 05:11 pm IST
Published Date: May 14, 2025 5:11 pm IST

रांची, 14 मई (भाषा) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को यूनिसेफ को आश्वासन दिया कि उनकी सरकार राज्य में बच्चों के समग्र विकास के लिए पूरा सहयोग देगी।

यूनिसेफ इंडिया की प्रतिनिधि सिंथिया मैककैफ्रे ने सोरेन से यहां उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को झारखंड में बच्चों के समग्र विकास के उद्देश्य से संयुक्त राष्ट्र एजेंसी की ओर से चलाई जा रही योजनाओं, गतिविधियों और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।

मैककैफ्रे ने बाल अधिकार, शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यक्तित्व विकास के लिए बेहतर माहौल बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार के संबंधित विभागों के साथ समन्वय में काम करने की इच्छा जताई। मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि सरकार बच्चों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘राज्य में बच्चों की हर क्षेत्र में प्रगति सुनिश्चित करने के लिए कई योजनाएं लागू की जा रही हैं। जब तक बच्चे स्वस्थ और सुरक्षित नहीं होंगे, उनका विकास संभव नहीं है। इसलिए सरकार बच्चों में कुपोषण और अन्य स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों को दूर करने के लिए हर स्तर पर काम कर रही है।’

सोरने ने कहा, ‘सरकार बच्चों के समग्र विकास के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी को अपना पूरा सहयोग देगी और राज्य के बच्चों को बेहतर जीवन प्रदान करने के लिए सामूहिक प्रयास करेगी।’

भाषा जोहेब पारुल

पारुल


लेखक के बारे में