Jignesh Mevani arrested Assam Police arrested from Vadgam 

जिग्नेश मेवाणी गिरफ्तार, असम पुलिस ने गुजरात के वडगाम से किया अरेस्ट, जानें क्या है मामला

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : April 21, 2022/8:43 am IST

Jignesh Mevani arrested  असम पुलिस ने कांग्रेस विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी को गिरफ्तार किया है। उन्हें  गुजरात के पालनपुर सर्किट हाउस से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जिग्नेश मेवाणी को पहले अहमदाबाद लेकर गई फिर वहां से असम ला रही है। बता दें कि जिग्नेश गुजरात की वडगाम विधानसभा सीट से MLA हैं। बताया जाता है कि असम में किसी केस के सिलसिले में मेवाणी को गिरफ्तार किया गया है।

read more: महाराष्ट्र पुलिस में बड़ा फेरबदल, नासिक के पुलिस आयुक्त समेत कई का तबादला

Jignesh Mevani arrested : पालनपुर सर्किट हाउस से बुधवार रात उन्हें गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभी तक एफआईआर की प्रति साझा नहीं की है। सिर्फ उनके खिलाफ असम में दर्ज कुछ मामलों के बारे में जानकारी दी गई है।

read more: रूस के जी20 की बैठक को संबोधित करते ही यूक्रेनी मंत्रियों ने कार्यक्रम छोड़ा

जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि मेरे किसी ट्वीट के सिलसिले में मुझे गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, पुलिस ने मुझे कोई सटीक जानकारी नहीं दी। “मैं किसी झूठी शिकायत से नहीं डरता।” “मैं अपनी लड़ाई जारी रखूंगा.” वहीं मेवाणी के वकील परेश वाघेला ने एक बयान में कहा कि ट्वीट मामले में शिकायत दर्ज की गई है।