Jija Sali Viral CCTV Footage: खुलेआम जीजा-साली बाइक पर कर रहे थे ऐसा काम, CCTV कैमरे में कैद हुई करतूत
Jija Sali Viral CCTV Footage: खुलेआम जीजा-साली बाइक पर कर रहे थे ऐसा काम! Jija Riding Bike and Sali Snatch Chain to lady Viral CCTV Footage
लखनऊः Jija Sali Viral CCTV Footage देश में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना देश के अलग-अलग राज्यों से लूट, हत्या बलात्कार जैसी घटनाओं की खबरें सामने आ रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि लखनऊ पुलिस ने चेन स्नेचिंग करने वाले गिरोह का भांडाफोड़ किया है। मामले में पुलिस ने एक युवती सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात ये है कि गिरफ्तार आरोपी जीजा साली हैं। वहीं, पुलिस को आरोपियों की करतूत का सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगी है।
Jija Sali Viral CCTV Footage मिली जानकारी के अनुसार मामला पीजीआई थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने एक युवक और युवती को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों जीजा साली हैं और दोनों चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे। बताया गया कि आरोपी मो. आसिफ बाइक चलाता था और पीछे बैठी साली राधा चलती बाइक में ही महिलाओं की चेन लूट लेती थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना पीजीआई पुलिस टीम द्वारा राह चलती महिलाओं से चेन स्नेंचिग करने वाले 01 शातिर अभियुक्त व 01 अभियुक्ता गिरफ्तार, @east_dcp द्वारा दी गयी बाईट। (2/2)#Lkopolice_On_Duty pic.twitter.com/NdPsxTyhfg
— POLICE COMMISSIONERATE LUCKNOW (@lkopolice) September 8, 2022
आरेापी आसिफ ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि वह बाइक चलाता था और राधा चेन लूट करती थी। दोनों ने आठ वारदातों को अंजाम दिया है। लूटे गहनों को राह चलते लोगों को बेच देते थे। इसके लिए राहगीरों को मुसीबत में फंसे होने का झांसा देते थे। बता दें कि आसिफ 2016 में पारा के बाल संरक्षण गृह से फरार होने के बाद से लूट की वारदात कर रहा था। पारा थाने में आसिफ के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इसके बाद से पारा पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन वह हाथ नहीं आया।


Facebook


