रिबेल स्टार का निधन, साउथ सिनेमा में शोक की लहर, PM मोदी समेत नामचीन हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

रिबेल स्टार का निधन, साउथ सिनेमा में शोक की लहर, PM मोदी समेत नामचीन हस्तियों ने दी : krishnam raju passed away September 11 due to health complications

रिबेल स्टार का निधन, साउथ सिनेमा में शोक की लहर, PM मोदी समेत नामचीन हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: September 11, 2022 12:34 pm IST

मुंबई ।  krishnam raju passed away तेलुगु सिनेमा के दिग्गज अभिनेता कृष्णम राजू का आज सुबह निधन हो गया है। उन्होंने हैदराबाद में अंतिम सांस ली। वेटरन एक्टर 82 वर्ष के थे। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में ढेर सारी फिल्मों में काम किया। कृष्णम राजू को रिबेल स्टार के नाम से भी जाना जाता था। वे रिश्ते में प्रभास के चाचा लगते है। बाहुबली प्रभास को इंड्रस्ट्री में लाने का श्रेय इन्हीं को जाता है। एक्टर हमेशा से ही अपने चाचा को अपना मेंटर मानते थे।

यह भी पढ़े :  राम वनगमन पथ पर रोड़ा अटका रही भाजपा! मंत्री भगत के आरोप पर BJP बोली सबको पता है कौन है रामभक्त

उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पडी़। देश के प्रधानमंत्री मोदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा यू.वी. कृष्णम राजू गरु के निधन से दुखी हूं। आने वाली पीढ़ी उनकी सिनेमाई प्रतिभा और रचनात्मकता को याद रखेगी। वह सामुदायिक सेवा में भी सबसे आगे थे और एक राजनीतिक नेता के रूप में अपनी पहचान बनाई। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना।

 ⁠

महेश बाबू ने गहरी संवेदना प्रगट करते हुए लिखा यह जानकर स्तब्ध हूं कि कृष्णम राजू गरु नहीं रहे… मेरे और पूरी इंडस्ट्री के लिए बहुत दुखद दिन। उनका जीवन, उनका काम और सिनेमा में उनके अपार योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। इस मुश्किल घड़ी में प्रभास और पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं

यह भी पढ़े : अब MNC में काम करने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं, प्रदेश में खुले बड़ी-बड़ी कंपनियों के दफ्तर 

जूनियर एनटीआर ने लिखा कृष्णम राजू गारू के निधन से गहरा दुख हुआ। मैं उनके परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट करता हूं। उनकी आत्मा को शांति मिले…

 

वहीं तेलुगु सिनेमा के मशहूर अभिनेता वरुण तेज ने सोशल मीडिया में लिखा आप वास्तव में याद किए जाएंगे और हमेशा याद किए जाएंगे सर। परिवार को शक्ति और प्रार्थना।ओम शांति!🙏🏽


लेखक के बारे में