ठप हुआ Jio का नेटवर्क! कॉलिंग-इंटरनेट बंद; सोशल मीडिया में मिल रही शिकायतें, कंपनी ने कही ये बात

जियो यूजर के लिए बुरी खबर सामने आ रही है, इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई सर्कल में जियो की सर्विसेस ठप हो गई हैं, जिसके चलते मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई के जियो यूजर्स कॉलिंग नहीं कर पा रहे हैं और न ही इंटरनेट का उपयोग कर पा रहे हैं।

ठप हुआ Jio का नेटवर्क! कॉलिंग-इंटरनेट बंद; सोशल मीडिया में मिल रही शिकायतें, कंपनी ने कही ये बात

jio network

Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: February 5, 2022 6:17 pm IST

मुंबई। जियो यूजर के लिए बुरी खबर सामने आ रही है, इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई सर्कल में जियो की सर्विसेस ठप हो गई हैं, जिसके चलते मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई के जियो यूजर्स कॉलिंग नहीं कर पा रहे हैं और न ही इंटरनेट का उपयोग कर पा रहे हैं। कई लोगों ने इसकी शिकायत करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। वहीं इस मामले में कंपनी का बयान भी सामने आया है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

 ⁠

खबरों के मुताबिक, जियो ने मुंबई सर्कल में नेटवर्क को बंद कर दिया है। फिलहाल, ब्रेकडाउन की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है। लोग ट्विटर पर इसकी शिकायत कर रहे हैं। मुंबई में रिलायंस जियो के कई यूजर्स न कॉलिंग कर पा रहे हैं न वे इंटरनेट चला पा रहे हैं। उन्हें ‘Not registered on network’ के मैसेज मिल रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि उन्हें पिछले तीन दिनों से नेटवर्क प्रॉब्लम हो रही है।

ये भी पढ़ें : Kuno Palpur National Park : श्याेपुर के कूनो में चीतों के बाड़े से हटाए जाएंगे तेंदुए | जानिए क्याें

ट्विटर पर सैंकड़ों लोग कंपनी से नेटवर्क खराब होने की लगातार शिकायत कर रहे हैं। जिसके बाद कंपनी ने मैसेज में कहा कि इस सर्विस को रात 7 बजे तक ठीक कर लिया जाएगा।

बता दें कि जब तक आउटेज का समाधान नहीं हो जाता, तब तक जियो उपयोगकर्ता बातचीत जारी रखने के लिए दूसरे नंबर का उपयोग कर सकते हैं। यदि ये संभव नहीं है, तो आस पास के वाईफाई नेटवर्क से कनेक्ट कर सकते हैं और वॉट्सऐप कॉल से इंटरनेट बेस्ड कॉलिंग का उपयोग कर सकते हैं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com